1. Home
  2. बागवानी

रजनीगंधा की खेती के बारे में संपूर्ण जानकारी

कभी न कभी, कहीं न कहीं, आपने खिलखिलाते फूलों की बगिया तो जरूर देखी होगी. ये खिलखिलाते फूल कितने प्यारे लगते हैं. ऐसा लगता है कि बस इन्हें ही देखते रहें. ये फूले इतनी खुशबू कहां से समेट कर ले आते हैं, जिन्हें देखकर हमारा हद्य मंत्रमुग्ध हो जाता है, लेकिन शायद आपको पता न हो कि फूलों की भी अपनी एक अलग ही दुनिया है, जहां आपको भांति-भांति के फूले दिखेंगे.

सचिन कुमार
सचिन कुमार
Rajnigandha
Rajnigandha

कभी न कभी, कहीं न कहीं, आपने खिलखिलाते फूलों की बगिया तो जरूर देखी होगी. ये खिलखिलाते फूल कितने प्यारे लगते हैं. ऐसा लगता है कि बस इन्हें  ही देखते रहें. ये फूले इतनी खुशबू कहां से समेट कर ले आते हैं, जिन्हें देखकर हमारा हद्य मंत्रमुग्ध हो जाता है, लेकिन शायद आपको पता न हो कि फूलों की भी अपनी एक अलग ही दुनिया है, जहां आपको भांति-भांति के फूले दिखेंगे.

हर फूल की अपनी एक अलग गुण होती है. इस लेख में हम आपको रजनीगंधा फूल की खेती के संदर्भ में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं. यहां पढ़िए फूलों की खेती के बारे में पूरी जानकारी- वहीं, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की बागवानी अधिकारी श्रीमती नवनीता बरुआ के मुताबिक, रजनीगंधा की फूल की खेती कर अच्छा मुनाफा अर्जित किया जा सकता है, लेकिन इसकी खेती करने से पहले कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा.

आप किस तरह की जमीन पर खेती कर रहे हैं, वहां मिट्टी कैसी है, वहां मौसम कैसा है, इस बात का विशेष ध्यान रखना होता है. वहीं, सब कुछ विशेष सावधानियां बरतते हुए रजनीगंधा की खेती की जाए तो अच्छा मुनाफा अर्जित किया जा सकता है. वहीं, नवनीता ने अपने रनजीगंधा के संदर्भ में कुछ विशेष बातों के बारे में भी जानकारी दी है. आगे विस्तार से पढ़िए रजनीगंधा के बारे में विस्तृत जानकारी- 

रजनीगंधा की किस्म

रजनीगंधा की मुख्यत: चार प्रकार की किस्म होती है. आइए, इन किस्मों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

  • एकहरा: इनके फूल सफेद रंग के होते हैं और पंखुड़ियों में केवल एक ही पंक्ति होती है.

  • डबल: इनके फूल भी सफेद रंग के ही होते हैं, लेकिन पंखुड़ियों का उपरी शिरा हल्का गुलाबी होता है.

  • अर्थ: इस किस्म की फूलों में एक से अधिक पंखड़ियां होती है.

  • धारीदार: इस किस्म के फूल डबर या सिंगल होते हैं, लेकिन पत्तियों का किनारा सफेद होता है.

जमीन का चयन

वैसे आप किस फसल की खेती करने के लिए किस तरह की मिट्टी का चयन करने जा रहे हैं, यह बहुत मायने रखता है. वहीं, रजनीगंधा की खेती के लिए ऐसी मिट्टी का चुनाव करना चाहिए, जहां जल निकासी की उचित व्यवस्था हो, सूर्य का संपूर्ण प्रकाश हो, वह मिट्टी बिल्कुल उपयुक्त रहती है. मिट्टी की गुणवत्ता के आधार पर कहें तो दोमट मिट्टी रजनीगंधा की खेती के लिए बेहद उपयुक्त रहती है. 

ऐसे करें मिट्टी को तैयार

मिट्टी का चयन करने के बाद आपको इसे तैयार करना होता है. कोई भी फसल आपको कितना उत्पादन देगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किस तरह से मिट्टी को तैयार किया है. वहीं, रजनीगंधा की खेती करने के लिए आपको मिट्टी को तैयार करने हेतु सबसे पहले मिट्टी पर 2 से 3 बार हल चलाना होगा.

मिट्टी को पलटना होगा. यह काम आपको तब तक करना है, जब तक मिट्टी भुरभुरी नहीं हो जाए. एक बार जब आपकी मिट्टी भुरभरी हो जाती है, तो समझ लीजिए कि आपके खेत की मिट्टी रजनीगंधा की खेती के लिए तैयार हो चुकी है.

कंद की रोपाई

इसका बाद अगला पड़ाव कंद की रोपाई का आता है. कंद की रोपाई के लिए सबसे उपयुक्त महीना मार्च और अप्रैल का होता है. 2 मीटर व्यास वाले कंद रोपाई के लिए उपयुक्त माने जाते हैं. एक या दो कंद रोपाई के लिए उपुयक्त माने जाते हैं. कंद की रोपाई 20 से 25  मीटर की दूरी व 5 सेमी की गहराई पर कंद की रोपाई करना बिल्कुल उपयुक्त रहता है.

उर्वरक एवं खाद

एक वर्ग मीटर की क्यारी में 3 किलोग्राम सड़ा हुआ कंपोस्ट, 20 से 30 ग्राम नाइट्रोजन, 15  से 20 ग्राम फास्फोरस व 10 से 20 ग्राम पोटाश का इस्तेमाल बिल्कुल उपयुक्त रहता है. नाइट्रोजन तीन बार बराबर मात्रा में देनी चाहिए.  एक तो रोपने से पहले, दूसरा 60 दिन के बाद (3–4 पत्ती होने पर) तथा तीसरी मात्रा फूल निकलने पर देनी चाहिए. कम्पोस्ट, फास्फोरस एवं पोटाश की पूरी मात्रा को केन्द्र रोपने के पहले ही व्यवहार करना चाहिए.

सिंचाई

किसी फसल को उगाने के लिए सिंचाई की अपनी एक अलग ही भूमिका होती है, लेकिन आपको किस फसल में कितनी मात्रा में सिंचाई करनी है, इस बात का विशेष ध्यान रखना होता है. वहीं, रजनीगंधा की सिंचाई के लिए आपको गर्मी में एक सप्ताह के अंतराल में सिंचाई करनी चाहिए. वर्षा के मौसम में आवश्यकतानुसार सिंचाई करनी चाहिए.

फूलों को चुनना, तोड़ाई व कटाई

फूलों की तोड़ाई के लिए सुबह व शाम का समय बिल्कुल उपयुक्त रहता है. इसकी 50 से 100 स्पाइक की बंडल बनाकर इसकी बाजार में आपूर्ति की जा सकती है. सामान्य तौर पर आप इसे 2 से 3 फूल खिलने पर आप इसे तोड़ सकते हैं. 

ऊपज

वहीं, अगर रजनीगंधा के फूलों की उपज की बात करें, तो ताजा फूल प्रति हैक्टेयर लगभग 80–100 क्विंटल/वर्ष प्राप्त होता है, जबकि सुगंधित द्रव्य के रूप में ककरीट 27.5 कि.ग्रा. प्रति/हैक्टेयर तक प्राप्त किया जा सकता है, जिससे 5.500 कि.ग्रा.ऐबसोल्युट (शुद्ध) सुगंधित द्रव्य प्राप्त होता है.

कीटों से बचाव

 हर फसल में कीटों की समस्या रहती है. इसी तरह रजनीगंधा में भी कीटों की समस्या होती है, जिससे बचाव हेतु आप ब्रैसीकाल का छिड़काव (2 ग्राम प्रति लीटर में पानी में घोलकर) करें. कीड़ों में मुख्य रूप से थ्रिप्स (बहुत छोटा कीड़ा) तथा माइट का आक्रमण होता है जो कि पत्ती तथा फूल दोनों को बुरी तरह प्रभावित करते हैं.

ध्रिप्स से फसल की रक्षा करनी है तो अनुशंसित मात्रा में कुछ दिनों के अन्तराल पर कीटनाशक छिड़काव करना चाहिए, लेकिन ब्रैसीकाव का उपयोग आपके फूल को कीटों से सुरक्षित रखने में बहुत उपयोगी साबित हो सकती है. खैर, यह तो रजनीगंधा की खेती के बारे में पूरी जानकारी, लेकिन अन्य सभी फसलों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप पढ़ते रहिए... कृषि जागरण हिंदी.कॉम

English Summary: Complete information about tuberose flower cultivation Published on: 04 September 2021, 05:03 IST

Like this article?

Hey! I am सचिन कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News