1. Home
  2. बागवानी

Black Stone Mango: काले आम के पौधे यहां से खरीदें, जानें ब्लैक मैंगो की खासियत

गर्मियों का सीजन (Summer Season) शुरू होते ही बाजार में सबसे अधिक आम देखने को मिलते हैं और लोगों को भी इन्हें खाना बेहद ही पसंद होता है. लेकिन अब बाजार में ब्लैक मैंगो (Black Mango) भी आ गया है, जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट है.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Black Stone Mango
Black Stone Mango

फलों के राजा आम (Mango) को तो आप सभी ने देखा होगा और इसे चखा भी होगा. लेकिन आज हम आपके लिए ऐसा आम लेकर आए हैं, जिसको शायद ही बाजार में आप सब ने देखा होगा. जी हां हम बात कर रहे हैं काला आम जिसे मार्केट में ब्लैक मैंगो (Black Mango) के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल, इस आम का पूरा नाम Black Stone Mango है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ब्लैक मैंगो ने बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. जिन भी लोगों ने इसे चखा है, वह इस काले आम के दिवाने हो गए हैं. तो आइए आज हम इस लेख में Black Stone Mango के बारे में थोड़ा विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं.

ब्लैक मैंगो का पौधा
ब्लैक मैंगो का पौधा

ब्लैक मैंगो का पौधा

मिली जानकारी के मुताबिक, इसकी खेती लगभग साधारण आम की तरह ही होती है. अब आप सोच रहे होंगे की अगर यह आम काला है, तो इसका पौधा कैसा होगा. दरअसल, इसका पौधा भी काले रंग का होता है और उसमें आने वाली पत्तियां भी काले रंग की ही होती हैं. इसके पत्ते साधारण आम के पौधे की तरह चौड़े व लंबे  होते हैं. इन पौधे का ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि इसमें रोग व कीट लगने की संभावना सबसे अधिक होती है, जो पूरे पौधे को नष्ट कर देती है.

बता दें कि काला आम के पौधों में से फल आने में 5 से 6 साल का समय लग जाता है. लेकिन इसकी कुछ ऐसी भी वैरायटी होती हैं, जिसमें फल 1 से 2 साल में आ जाते हैं. किसान भाई इसके एक पेड़ से लगभग 15 किलो तक सरलता से आम की पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.

लोग इसके पौधों को बाजार से खरीदकर अपने घर के गमले में भी इसकी खेती कर सकते हैं. बाजार में ब्लैक मैंगो के पौधे सरलता से आपके बजट के मुताबिक मिल जाएंगे. अगर आपको यह बाजार में नहीं मिलते हैं, तो आप इसके पौधों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं.

Meesho:  https://www.meesho.com/black-stone-mango-plant/p/224rhm

PU Plant universe :  https://plantuniverse.in/product/black-stone-mango-plants/

Amazon : https://www.amazon.in/Paradise-Garden-Exotic-Blackstone-Leaves/dp/B07ZXG5XZ9

ब्लैक मैंगो की खासियत (Specialty of Black Mango)

ब्लैक मैंगो (Black Mango) में साधारण आम की तुलना में चीनी की फीसदी 75 प्रतिशत तक कम पाई जाती है. यह आम व्यक्ति की सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं. इसे एक मात्रा में खाने से डायबिटीज पीड़ित (Suffering From Diabetes) को राहत मिलती है. यह भी कहा जाता है कि इस ब्लैक मैंगो को खाने से ग्लूकोज लेवल कंट्रोल में रहता है.

ये भी पढ़ें: भारत में आम की 10 लोकप्रिय किस्में

ब्लैक मैंगो से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप कृषि जागरण के विडियो को देख सकते हैं, जहां आपको कम समय में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती हैं.

English Summary: Black Stone Mango: Buy black mango plants from here, know the specialty of black mango Published on: 17 April 2023, 03:06 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News