आज के इस आधुनिक समय में बकरी पालन का व्यवसाय बहुत ही तेजी से फैल रहा है. क्योंकि इस बिजनेस में लागत के साथ मेहनत भी कम लगती है. आप यह भी कह सकते हैं कि बकरी पालन का व्यवसाय आप कम पैसे में आसानी से शुरू कर सकते हैं. इस व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जाती हैं और साथ ही इसके लिए कई संस्थाएं प्रशिक्षण भी देती हैं. तो आइए आज हम इस लेख में बकरी पालन के प्रशिक्षण के बारे में जानते हैं...
ऐसे लें बकरी पालन का प्रशिक्षण (Take goat farming training like this)
आपको बता दें कि सरकार पशुपालक भाइयों को आत्मनिर्भर और उन्हें अधिक लाभ दिलाने के लिए केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम, फरह, मथुरा (उप्र) द्वारा बकरी पालन के लिए ट्रेनिंग (Goat Rearing Training) करवाया जाता हैं. इस ट्रेनिंग के दौरान पशुपालकों को नई-नई तकनीक के बारे में विस्तार से बताया जाता है. जिससे वह अपने व्यवसाय में लाभ कमा सके. साथ ही ट्रेनिंग के दौरान आपको बकरी पालन से लेकर उनके आवास प्रबंधन, आहार व्यवस्था, बीमारियों और उनकी रोकथाम की संपूर्ण जानकारी के बारे में बताया जाता है.
यह भी पढ़ेः कैसे करें बकरी पालन की शुरुआत
बकरी पालन का प्रशिक्षण लेने के लिए जरूरी बातें (Important things to take training of goat farming)
- आपको भारत का नागरिक होना चाहिए.
- सरकारी संस्थाओं के द्वारा बकरी पालन का प्रशिक्षण लगभग7 दिनों तक चलता है.
- हर2 महीने में इस प्रशिक्षण के लिए व्यक्ति आवेदन कर सकता है.
- प्रशिक्षण के लिए आवेदन शुल्क यानी पंजीकरण5500 रुपए है और साथ ही संस्थाओं में ठहरने के लिए आपको 50 रुपए प्रतिदिन देने होंगे.
प्रशिक्षण के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application process for training)
- प्रशिक्षण के लिए आपको सबसे पहले केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी) की आधिकारिक साईट res.in पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको समक्ष होम पेज पर ट्रेनिंग (training) का ऑप्शन दिखाई देगा.
- जहां आपको ट्रेनिंग आवेदन फॉर्म दिखाई देगा. इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को विस्तार से भरें.
- इसके बाद आप इसे“निदेशक, केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मखदूम फरह मथुरा उत्तर प्रदेश 221166” पर भेजें.
- ध्यान रहे कि प्रशिक्षण तिथि के दौरान ही आप बकरी पालन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप संस्थाओं द्वारा जारी किए गए नंबर 0565-2970999, 09682143097 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
Share your comments