सर्दी (Winter) के मौसम में पशुओं का खास ख्याल (Animal Husbandry) रखना बहुत जरूरी है. मेट्रोलॉजिकल बदलाव से दिसंबर और जनवरी के महीनों के दौरान तापमान में भारी गिरावट आती है, खासकर भारत (India) के उत्तरी राज्यों का तापमान गिर जाता है. इस मौसम में पशुओं का प्रबंधन करना काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन इस मौसम में पशुओं की उचित देखभाल करना जरुरी है. इसलिए आज हम इस लेख में बताएंगे कि सर्दी के मौसम में पशुओं के अच्छे स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखना है.
सर्दियों में कैसे करें पशुपालन (How to do animal husbandry in winter)
-
सर्दियों के दिनों में पशुओं को धूप में बांधे, लेकिन ठंडी हवा से बचाव करना अति आवश्यक है.
-
पशुओं के बैठने के स्थान को सूखा रखने का प्रयास करें.
-
पशुओं को स्वच्छ जल ही पिलाएं, जो अधिक ठंडा या अधिक गर्म ना हो.
-
पशुओं को बरसीम या अन्य हरा चारा खिलाने से पूर्व थोड़ा सा सूखा चारा अवश्य खिलाएं.
-
सर्दियों में रात के समय सूखा चारा खिलाना अत्यंत लाभदायक रहता है. इससे पशुओं का तापमान संयमित रहता है.
-
यदि संभव हो, तो अलाव की व्यवस्था की जाए, लेकिन परंतु यह ध्यान रखें कि आग लगने की संभावना ना हो.
-
समय-समय पर डिसइनफेक्टेंट का छिड़काव करके आश्रय स्थलों एवं पशु शालाओं को भी विसंक्रमित किया जाए.
-
समय-समय पर संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा गोआश्रय स्थलों का भ्रमण किया जाए.
-
बीमार होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल चिकित्सा की जाए.
यह भी पढ़ें: पशुपालन: सर्दियों में अपने दुधारू पशुओं की ऐसे करें उचित देखभाल
सर्दियों के दौरान डेयरी पशुओं का खयाल (Care of dairy animals during winter)
-
पशुओं को तापमान में अचानक गिरावट से बचाने के लिए रात के समय जानवरों को एक ढके हुए शेड/क्षेत्र में रखें.
-
अलग-अलग जानवरों के शरीर की गर्मी बनाए रखने के लिए कंबल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
-
जानवरों को नम क्षेत्र में रखने से बचें.
-
इसके साथ ही उन्हें लकड़ी की आग के धुएं से बचाएं.
-
पशुओं को गुनगुना चारा और पीने के लिए पानी दिया जाना चाहिए.
-
पशुओं के शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए तेल की खली और गुड़ का मिश्रण खिलाना चाहिए.
-
जानवरों में आवश्यक लवण बना रहे, इसलिए भोजन के साथ नमक का मिश्रण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएं.
-
जानवरों को कृमि मुक्त करने का यह सही समय है.
-
यदि पशुओं को अभी तक एफएमडी, पीपीआर, हेमोरेजिक सेप्टिसीमिया, एंटरोटॉक्सिमिया, ब्लैक क्वार्टर आदि के खिलाफ टीका नहीं लगाया गया है, तो सुनिश्चित करें कि यह अभी किया गया है.
Share your comments