1. Home
  2. पशुपालन

जानें, 9 करोड़ के भैंसा युवराज की खासियत, 25000 रुपए महीना है खुराक

आपने अक्सर गाड़ियों की कीमत लाखों-करोड़ों में सुनी होगी, लेकिन क्या कभी आपने किसी भैंसे की कीमत करोड़ों रुपए में सोची है. मगर यह बात एकदम सच है, क्योंकि हरियाणा में एक भैंसा है, जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपए की बताई जा रही है.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
Bull Yuvaraj
Bull Yuvaraj

आपने अक्सर गाड़ियों की कीमत लाखों-करोड़ों में सुनी होगी, लेकिन क्या कभी आपने किसी भैंसे की कीमत करोड़ों रुपए में सोची है. मगर यह बात एकदम सच है, क्योंकि हरियाणा में एक भैंसा है, जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपए की बताई जा रही है.

जिस किसान ने इस भैंसे को पाला है, उनका कहना है कि वह इस भैंसे को अपने बच्चों से बढ़कर प्यार करता है. किसान ने इस अनोखे भैंसे का नाम युवराज रखा है. आइए आपको इस भैंसे के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

मेले में लगा 9 करोड़ का दाम (9 crores in the fair)

आपको बता दें कि हरियाणा के करनाल के एक किसान ‘युवराज’ का पालन-पोषण करते हैं. करनाल के ही एक मेले में इसका दाम 9 करोड़ रुपया लगाया गया है. किसान कर्मबीर का कहना है कि वह युवराज को अपनी जान से ज्यादा प्यार करते हैं, लेकिन इसे बेचने के बारे में कभी नहीं सोचा है.

भैंसे की खासियत (specialty of buffalo)

इस भैंस की लंबाई 9 फुट है, तो वहीं 6 फुट ऊंचा है. इसकी उम्र 8 साल है और वजन 1500 किलो है. यानी इसका वजन 75 किलो के 20 लोगों के बराबर है. यह अपने ब्रीड के तीन भैंसों के बराबर है.

भैंसा इतना मशहूर क्यों है? (Why is buffalo so famous?)

किसान कर्मबीर बताते हैं कि इसके सीमेन की काफी मांग है. कई लोग भैंस की अच्छी नस्ल के लिए युवराज के सीमेन की बड़ी से बड़ी कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं. बता दें कि युवराज के एक बार के सीमेन को डायल्यूट करके 500 डोज तक बनाई जाती है. इस एक डोज की कीमत 300 रुपए है. पिछले 4 साल में युवराज के सीमने से लगभग डेढ़ लाख भैंस के बच्चे पैदा हो चुके हैं.

ढाई लाख में बिकते हैं भैंस के बच्चे (Buffalo babies are sold for 2.5 lakhs)

किसान कर्मवीर बताते हैं कि युवराज से पैदा हुईं भैंसें भी सुपर बफैलो हैं. इससे पैदा हुईं भैसें 18 से 20 लीटर तक दूध देती हैं. इसके साथ ही युवराज से पैदा हुआ बच्चा 65 से 70 किलो तक का पैदा होता है. जानकारी के लिए बता दें कि आम भैंसों का बच्चा 45 से 50 किलो तक का होता है, लेकिन युवराज का बच्चा 2 साल में पूरा जवान हो जाता है. ऐसे में देश के अलग-अलग जगहों से लोग इसके बच्चे खरीदने आते हैं.

भैंसे पर 25 हजार का खर्च (25 thousand spent on buffalo)

युवराज को हर दिन लगभग 20 किलो दूध और 10 किलो के आस-पास फल खिलाया जाता है. इसके साथ ही हरा चारा और दाना खिलाया जाता है. इसे दिन में 2 से 3 बार स्नान कराया जाता है और सरसों के तेल की मालिस की जाती है. इसके बाद लगभग 5 किलोमीटर तक घुमाया जाता है. इस तरह युवराज का प्रति महीना खर्च 25 हजार रुपए है. युवराज को कई पशु मेले में वेस्ट बुल का अवॉर्ड भी मिल चुका है. युवराज दुनियाभर में मशहूर है.

English Summary: Read 9 crore rupees buffalo prince's specialty Published on: 09 February 2021, 04:58 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News