1. Home
  2. पशुपालन

नीलगाय और सूअर को खेतों से दूर रखने के लिए इस दवा का करें इस्तेमाल

Nilgai Se Bachne Ke Upay: फसलों की दुश्मन नीलगायों का आतंक प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. नीलगाय अब पहाड़ी क्षेत्रों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी लहलहाती फसलों को बर्बाद कर रही है. किसानों की इस परेशानी को देखते हुए क्लियर जोन ने क्लियर जोन नाम के एक ऐसे प्रोडक्ट को बनाए है. जिसका एक बार इस्तेमाल करने से नीलगाय और सुअर जैसे जंगली जानवर 15-30 दिन तक खेतों के आस-पास तक नहीं आते.

प्रियंबदा यादव
प्रियंबदा यादव
नीलगाय और सुअर को खेतों से दूर रखती है ये दवा
नीलगाय और सुअर को खेतों से दूर रखती है ये दवा

Nilgai Se Bachne Ke Upay: फसलों की दुश्मन नीलगायों का आतंक प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. नीलगाय अब पहाड़ी क्षेत्रों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी लहलहाती फसलों को बर्बाद कर रही है. इन दिनों खेत में नीलगायों का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है कि, रात हो या दिन इससे इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. दरअसल, ये फसलों को चरने के अलावा बची हुई फसल को रौंदकर तहस-नहस कर देती है. सिर्फ नीलगाय ही नहीं बल्कि सुअर जैसे कई जंगली जानवर भी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. किसानों की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए क्लियर जोन कंपनी ने जोन रिप्लांटो नाम का एक बेहतरीन प्रोडक्ट तैयार किया है.  

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह प्रोडक्ट खेत में नीलगाय और जंगली जानवरों को दूर रखने में मदद करता है. ऐसे में आइए कंपनी के इस खास प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं. ताकि किसान सरलता से इसे अपने खेत में इस्तेमाल कर सकें. 

इस प्रोडक्ट के इस्तेमाल से खेत में नहीं आएंगी नीलगाय और सुअर

किसानों की इस परेशानी को देखते हुए क्लियर जोन ने क्लियर जोन रिप्लांटो वन जीरो नाइन टू नाम के एक ऐसे प्रोडक्ट को बनाए है. जिसका एक बार इस्तेमाल करने से नीलगाय और सुअर जैसे जंगली जानवर 15-30 दिन तक खेतों के आस-पास तक नहीं आते.
एग्रीकल्चर एग्जिबिशन में आए क्लियर जोन में 8-9 साल तक काम करने वाले कौशल पटेल ने कृषि जागरण से बात करते हुए बताया की वे पिछले 4 सालों से इस समस्या पर रिसर्च कर क्लियर जोन रिप्लांटो वन जीरो नाइन टू जैसे एक ऐसे प्रोडक्ट को बनाए है. जिसको एक बार खेत में छिड़कने से 15-30 दिन तक नीलगाय और सुअर जैसे जंगली जानवर खेत में पांव तक नहीं रखते. और सबसे अच्छी इस प्रोडक्ट की ये बात है कि इस प्रोडक्ट में कोई भी केमिकल या जहर का इस्तेमाल नहीं किया गया है. नेचुरल प्रोडक्ट को प्रोसेस कर यूएस और जर्मनी के टेक्नोलॉजी का यूज कर इंडियन कल्चर के लिए बनाया गया है.

इस प्रोडक्ट को मिट्टी पर डालने से सुअर खेत में नहीं आते वहीं फसलों पर इस प्रोडक्ट का छिड़काव करने से नीलगाय खेत के पास नहीं आते है. क्योंकि ये प्रोडक्ट साइकोलॉजी पर काम करता है. इसके अलावा कृषि जागरण से बातचीत करने के दौरान कौशल पटेल ने बताया की इस प्रोडक्ट का दाम प्रति बीघा 150 रुपए है. जिस वजह से इसका इस्तेमाल करने से किसानों के जेब पर भारी खर्च नहीं पड़ेगा. नीलगाय और सुअर के अलावा क्लियर जोन अभी बंदरों को भगाने वाले प्रोडक्ट पर रिसर्च कर रही है.

English Summary: neelgai se bachne ka upyar nilgai se bachne ka tarik Published on: 28 February 2024, 06:58 IST

Like this article?

Hey! I am प्रियंबदा यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News