1. Home
  2. पशुपालन

Livestock Ear Device: यह डिवाइस पशुओं की हर एक गतिविधि पर रखेगा नजर, बीमार की भी देगा अपडेट

कोच्चि स्थित दो दोस्तों ने पशुओं के लिए एक ऐसा डिवाइस विकसित किया है, जो उसकी हर एक गतिविधि, बीमारी की सूचना सीधे मोबाइल ऐप (Mobile App) के माध्यम से पशुपालकों तक पहुंचाएगा...

निशा थापा
निशा थापा
Livestock Ear Device: यह डिवाइस पशुओं की हर एक गतिविधि पर रखेगा नजर, बीमार की भी देगा अपडेट
Livestock Ear Device: यह डिवाइस पशुओं की हर एक गतिविधि पर रखेगा नजर, बीमार की भी देगा अपडेट

भारत की अर्थव्यवस्था में डेयरी क्षेत्र का एक अहम योगदान है. देश के लगभग अधिकतर किसान खेती के साथ पशुपालन भी कर रहे हैं तो वहीं देश का एक बड़ा हिस्सा पशुपालन में लगा हुआ है, जिस वजह से आज भारत दुनिया में दूध उत्पादन में पहले स्थान पर है. जहां दूधारू पशु हमारी अर्थव्यवस्था में इतना योगदान दे रहे हैं तो वहीं यह हमें भी सुनिश्चित करना चाहिए कि हम अपने पशुओं का ध्यान बेहतर तरीके से रखें.

पशु बेजूबां हैं, जिस वजह से वह अपनी दर्द पीड़ा किसी को बता नहीं पाते हैं. जब तक हमें बीमारी का पता लगता है तो बहुत ही देर हो चुकी होती है. इसी को देखते हुए कोच्चि स्थित कृषि-प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप ब्रेनवायर (WESTOCK) ने पशुओं की देखभाल के लिए एक Device बनाया है जो उनकी हर एक गतिविधि पर नजर रखेगा, साथ ही बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत अलर्ट कर देगा. यह बेहतरीन कारनामा करने वाले रोमियो पी. जेरार्ड और श्रीशंकर एस. नायर हैं जो कि कंपनी के संस्थापक और सह-संस्थापक है.

ब्रेनवायर का पशु इयर डिवाइस

ब्रेनवायर (westock) कंपनी ने पशुओं की सुविधा के लिए एक इयर डिवाइस (Ear Device) बनाया है, जिसे पशुओं के कान पर लगाया जाता है. डिवाइस पशु के कान पर लगाने के बाद आपको उनकी स्वास्थ्य की जानकारी, गतिविधि निगरानी, ताप चक्र, मौसम निगरानी, पशु चिकित्सक सहायता आदि की जानकारी हर 10 सेकेंड में मिलती रहती है. इसके लिए ऐप भी विकसित किया गया है. साथ ही पशु के गर्भाधान की भी जानकारी आपको मिलती है.

यह भी पढ़ें: पशुओं में लगने वाले रोगों का टीकाकरण और उनके बचाव

IoT- आधारित डिवाइस

आईओटी-आधारित डिवाइस का उपयोग अब केरल और बाहर दोनों में कई गायों में किया गया है. WeSTOCK की तैनाती के लिए महाराष्ट्र और कश्मीर की सरकारें ब्रेनवायर्ड के साथ भी बातचीत की.  इस बेहतरीन तकनीक को यदि देश के सभी पशुओं में लगाया जाता है तो, बीमारी से पशु मौत के आंकड़े कम होने लगेंगे.

English Summary: Livestock Ear Device will keep an eye on every activity of the animals Published on: 26 March 2023, 05:14 IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News