एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारत में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं जानवरों को लेकर एक बहुत डरावनी ख़बर मिली है. गुजरात के संतरामपुर में घोड़ों में खतरनाक वायरस पाया गया है. इस वायरस को ग्लैंडर्स नाम दिया गया है. कोरोना के मुकाबले इसे अधिक भयावह कहा जा सकता है, क्योंकि इसे फैलने के लिए हवा ही पर्याप्त है. हवा से फैलते हुए यह इंसानों को भी अपना शिकार बना सकता है.
ऐसे हुई इस वायरस की पुष्टि
इस वायरस की पुष्टि एक घोड़े की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद हुई. पहले लगा कि घोड़े को कोई सामान्य बीमारी है, लेकिन जांच के बाद वायरस के होने का पता लगा. बता दें कि ग्लैंडर्स नामक वायरस से प्रभावित उस घोड़े की इलाज के दौरान ही मौत हो गई.
सभी घोड़ों को मार दिया गया
वायरस की पुष्टि होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दूसरे घोड़ों की भी जांच हुई, जिसमें साथ रह रहे अन्य घोड़ों में भी वायरस के अंश मिले. सतर्कता दिखाते हुए वन विभाग की टीम ने जहरीला इंजेक्शन देकर उनको मौत के घाट उतार दिया.
क्षेत्र में अलर्ट जारी
स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए सभी पालतू जानवरों की चेकिंग के आदेश दिए हैं. इस मामले में खुद एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट फ्रंट फुट पर आ गया है. आस-पास के सभी पालतू जानवरों की चेकिंग जारी है. घोड़ों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी चेकिंग जारी है.
लगातार हो रही है सैंपलिंग
ग्लैंडर्स वायरस के आने के बाद से लगातार सैंपलिंग ली जा रही है. संतरामपुर शहर और तहसील में घोड़ों, खच्चरों और गधों को विशेष निगरानी में रखा गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी तक लगभग 200 जानवरों की सैंपलिंग हो चुकी है.
Share your comments