जिस तरह से हम इंसानों को समय-समय पर कैल्शियम की जरूरत पड़ती है. ठीक उसी तरह से जानवरों को भी स्वस्थ रहने के लिए समय-समय पर कैल्शियम (Calcium) खिलाना बहुत ही जरूरी होता है. देखा जाए तो उनके संतुलित आहार में नियमित मात्रा में कैल्शियम देना चाहिए. तभी पशु लंबे समय तक स्वस्थ रहते हैं और इनके दूध उत्पादन में भी वृद्धि होती है. तो आइए इस खबर में जानते हैं कि पशुओं को कितना कैल्शियम देना चाहिए और इसके क्या-क्या लक्षण होते हैं...
हर दिन इतना दें पशुओं को कैल्शियम
अगर आपके पास पशु हैं और आप उससे लंबे समय तक लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको उसे हर दिन कैल्शियम देना चाहिए. इसके लिए आपको प्रतिदिन अपने पशु को कम से कम 50 मिलीलीटर तक कैल्शियम देना होगा. ऐसा करने से पशुओं में गर्भपात की संभावना बहुत कम होती है. लेकिन ध्यान रहे कि 50 मिलीलीटर कैल्शियम के साथ पशु को 50 ग्राम खनिज मिश्रण भी अवश्य देना चाहिए.
कैल्शियम की कमी के लक्षण
-
पशु का पेट और गर्दन मोड़कर बैठना.
-
शरीर का सामान्य से कम तापमान होना.
-
बार-बार थकान व बेहोशी की हालत होना.
कैल्शियम की कमी के नुकसान
अगर आप पशु को कैल्शियम (Animal Calcium) नहीं देते हैं, तो पशुओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जैसा कि-
-
दूध उत्पादन में कमी.
-
मांसपेशियां कमजोर होना.
-
रक्त प्रवाह की धीमी गति होना.
-
गर्भधारण में कठिनाई आना आदि.
-
समय से पहले पशु बुढ़ा लगने लगता है.
-
दांत एवं शरीर की हड्डियां बेहद कमजोर हो जाती है.
ये भी पढ़ें: पालें इन नस्लों की गाय, हर रोज मिलेगा 50 लीटर से ज्यादा दूध, तुरंत बन जाएंगे मालामाल
कैल्शियम खिलाने के फायदे
-
अगर आप पशुओं को हर दिन चारे के साथ कैल्शियम खाने को देते हैं, तो आपका पशु स्वास्थ्य रहेगा.
-
इसके अलावा यह बाकी पशुओं के मुकाबले अधिक दूध देगा.
-
किसी भी कार्य को करने में यह थकान महसूस नहीं करेगा.
-
मादा पशु आसानी से गर्भधारण कर पाएगी.
-
पशु काम करते समय हाफेगा नहीं.
-
भीषण गर्मी का मार का असर पशुओं पर अधिक देखने को नहीं मिलेगा.
Share your comments