1. Home
  2. पशुपालन

कम लागत में अच्छी कमाई के लिए करें रंगीन मछली पालन, उठाएं ₹25 लाख तक सब्सिडी का लाभ!

Colourful Fish Farming: में रंगीन मछली पालन युवाओं के लिए आमदनी का एक अच्छा और नया मौका बनकर सामने आ रहा है. वहीं मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए पीएम मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के तहत 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है.

मोहित नागर
मोहित नागर
कम लागत में अच्छी कमाई के लिए करें रंगीन मछली पालन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कम लागत में अच्छी कमाई के लिए करें रंगीन मछली पालन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rangin Machli Palan: मछली पालन एक ऐसा काम है, जिसमें मछलियों को खास जगहों पर पाला जाता है जैसे तालाब, झील या टैंक. इससे प्रोटीन वाला खाना मिलता है और यह रोजगार एवं पैसा कमाने का बेहतरीन तरीका भी माना जाता है. ऐसे में रंगीन मछली पालन युवाओं के लिए आमदनी का एक अच्छा और नया मौका बनकर सामने आ रहा है. वहीं मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी कई योजनाएं चल रही है. भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही पीएम मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के तहत रंगीन मछली पालन के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है.

मछली पालन पर 25 लाख तक सब्सिडी

पीएम मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के तहत रंग बिरंगी मछली पालन के लिए सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है. स्कीम के तहत बैकयार्ड ऑर्नामेंटल मछली पालन यूनिट के लिए 3 लाख रुपये तक का प्रोत्साहन दिया जाएगा. मध्यम आकार की ऑर्नामेंटल मछली पालन यूनिट लगाने के लिए 8 लाख रुपये और समाकलित ऑर्नामेंटल मछली पालन केंद्र और पालन यूनिट लगाने के लिए 25 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलती है. इसके अलावा, रंगीन मछली पालन प्रजनन यूनिट्स की शुरूआत करने के लिए सरकार के द्वारा 50 फीसदी सब्सिडी मिलती है.

ये भी पढ़ें: मछली के साथ करें बत्तख पालन, कम होगा खर्च और कमाई तीन गुना

रंगीन मछली की 2500 प्रजातियां

रंगीन मछली के पालन के लिए लगभग 2500 प्रजातियां हैं, जिनमें से 60% से अधिक मछलियां के लिए मीठा पानी उपयुक्त माना जाता है. वहीं 30 प्रकार की मीठे पानी की रंगीन मछलियों की प्रजातियां ग्लोबल मार्केट में अहम स्थान रखती है. इनमें गोल्डफिश, टेट्रा, लाइवबीअरर्स, एंजेल फिश, डिस्कस और जेबरा डानियो शामिल है. विश्व स्तर पर रंगीन मछली का रिटेल बिजनेस 10 अरब डॉलर से अधिक रहा है, जिसका औसत वार्षिक ग्रोथ रेट 10 फीसदी से ज्यादा है.

रंगीन मछली पालन के लिए प्रमुख बातें

  • रंगीन मछली पालन की शुरूआत करने से पहले आपको प्रशिक्षण जरूर लेना चाहिए.
  • आपके पास कम से कम 1000 वर्ग फुट जमीन होनी ही चाहिए.
  • मछली पालन के लिए सीमेंट टैंक, पानी की उपयुक्त सुविधा, कांच का एक्वेरियम की आवश्यकता होती है.
  • इसके लिए वयस्क मछलियां, दवाइयां, मछली पकड़ने का जाल, मछली को पैक करने के लिए प्लास्टिक की थैलियां और ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत होती है.
  • साथ ही रंगीन मछली पालन के लिए पेलेट खान तैयार करने की छोटी मशीन, खान बनाने के लिए जरूरी सामाग्री और कृत्रिम हवा प्रदान करने की लिए मशीन चाहिए होती है.
  • वहीं अगर आप बड़े पैमाने पर रंगीन मछली पालन करना चाहते हैं, तो 1 से 5 एकड़ जमीन काफी हो सकती है.

रखें इन बातों का ध्यान

यदि आप अच्छी कमाई के लिए रंगीन मछलियों का पालन करना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ मुख्य बातों को ध्यान में रखना होता है. आपको शुरुआत में बच्चे देने वाली मछलियों को पालन चाहिए, इसके बाद आप मार्केट की मांग के अनुसार अंडे देनेवाली मछलियों को पालन करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. मछली का खाना बनाने के लिए मूंगफली की खळ, चावल का भूसा, सोयाबीन की खल और जिंगा मछली के सिर की आवश्यकता होती है. साथ ही अच्छी बिजली आपूर्ति के लिए आपको जेनरेटर की व्यवस्था रखनी चाहिए.

लागत और कमाई

यदि आप छोटे स्तर पर रंगीन मछली पालन की शुरूआत करना चाहते है, तो इसमें आपको लगभग 75 हजार रुपये करने होते हैं. 25 हजार रुपये का खर्च निर्माण कार्य और 50 हजार रुपये चालू खर्चे आता है. अगर आप रंगीन मछली पालन के लिए सिर्फ बच्चे देने वाली मछलियों का चुनाव करते हैं, तो उनके प्रजनन-पालन से ही 50 हजार रुपये सालाना मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं.

English Summary: good income at colorful fish farming tips know pm matsya sampada yojana Published on: 17 September 2024, 12:57 IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News