1. Home
  2. पशुपालन

रंगीन मछलियों के सहारे मिलेगा युवाओं को रोजगार

रोजगार का अवसर तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह काफी अच्छी खबर है. वास्तु में खास और सजावट में उपयोगी रंगीन मछली का उत्पादन राजस्थान के भीलवाड़ा में भी होने लगा है. घर हो, ऑफिस या फिर व्सवासायिक प्रतिष्ठानों में सजाने के लिए रंगीन मछलियां खरीदने के लिए अन्य शहर में नहीं जाना पड़ेगा. इसीलिए अब इजरायल और सिंगापुर की तर्ज पर आरके कॉलोनी के रवींद्र उपाध्याय ने रंगीन मछली का उत्पादन शुरू किया है.

किशन
किशन
rajasthan fish production

रोजगार का अवसर तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह काफी अच्छी खबर है. वास्तु में खास और सजावट में उपयोगी रंगीन मछली का उत्पादन राजस्थान के भीलवाड़ा में भी होने लगा है. घर हो, ऑफिस या फिर व्सवासायिक प्रतिष्ठानों में सजाने के लिए रंगीन मछलियां खरीदने के लिए अन्य शहर में नहीं जाना पड़ेगा. इसीलिए अब इजरायल और सिंगापुर की तर्ज पर आरके कॉलोनी के रवींद्र उपाध्याय ने रंगीन मछली का उत्पादन शुरू किया है. वह बताते है कि डेढ़ से दो लाख की लागत से 25 गुणा 50 भूभूगा में रंगीन मछली प्रजनन यूनिट लगा सकते है. रंगीन मछलियों की उम्र समान्य मछलियों के मुकाबले भी कम होती है. रंगीन मछली उत्पादन आमजन के लिए भी आय का जरिया बन सकते है. इसमें लागत और जगह कम लगती है. सरकार रंगीन मछली उत्पादन बढ़ाने के लिए सहायता देती है.

indian fish

रंगीन मछलियां पालने की सलाह

रंगीन मछलियां कई प्रकार की होती है. यहां पर स्थानीय मूल की मछलियां में चाल, दूधिया, पतोला, बाम और लोच है, जबकि विदेशी में गोल्डफिश, ब्लैक मोली, एंगल फिश आदि है. वर्तमान में करीब 15 तरह की सजावटी मछलियों का उत्पादन किया जा रहा है. वास्तुकारों का कहना है कि उन्होंने सबसे पहले प्लेटी और मोली मछली से उत्पादन को शुरू किया था. वर्तमान में करीब 15 तरह की सजावटी मछलियों का उत्पादन किया जा रहा है. वास्तुकारों का कहना है कि घर में, ऑफिस, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में रंगीन मछली की हलचल से वास्तु दोष का निवारण होता है. रंगीन मछली को आर्थिक उन्नति का प्रतीक माना जाता है.इनमें भी गोल्डन व अरबाना फिश का महत्व ज्यादा है.

सरकार की ओर से मुफ्त प्रशिक्षण  

आज के समय में रंगीन मछली का उत्पादन जयपुर, उदयुपर, हनुमानगढ़ में बहुतायत से हो रहा है. यह काम अब भीलवाड़ा के आरके कॉलोनी आदि के एक्वेरियम में ही होता है.रगंनी मछली उत्पादन देश के कई दक्षिणी भाग केरल, पश्चिम बंगाल, बेगलुरू में भी होता है. रंगीन मछली उत्पादन के लिए इच्छुक युवाओं को राजस्थान सरकार के सहयोग से एक्विरेयम पर निशुल्क प्रशिक्षण देने की वयवस्था है.

English Summary: Fish production in Rajasthan will benefit, heavy production Published on: 16 November 2019, 05:59 IST

Like this article?

Hey! I am किशन. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News