किसान भाइयों के पास अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए कई तरह के बेहतरीन पशु मौजूद होते हैं, जो उन्हें हर महीने अच्छी कमाई करके दे सकते हैं. अगर आप पशुपालक हैं, लेकिन आपका पशु आपको कुछ खास फायदे नहीं दे रहा है, तो घबराए नहीं. आज हम आपके लिए ऐसे पशु की जानकारी लेकर आए हैं, जिसके पालन से आप कुछ ही महीनों में मालामाल बन सकते हैं.
दरअसल, जिस पशु की हम बता कर रहे हैं, वह डांगी गाय है, जो आज के समय में अन्य पशुओं की तुलना में अधिक लाभ कमा कर देती है. भारतीय बाजार में भी इसकी मांग सबसे अधिक है.
जानकारी के लिए बता दें कि यह गाय देसी नस्ल की डांगी है, जो कि गुजरात के डांग, महाराष्ट्र के ठाणे, नासिक, अहमदनगर और हरियाणा के करनाल और रोहतक में ज्यादा पाई जाती है. इस गाय को अलग-अलग स्थान विभिन्न नामों से भी जाना जाता है. जैसे कि गुजरात में इस गाय को डांग के नाम से जाना जाता है. किसानों व पशुपालकों का कहना है कि यह गाय अन्य पशुओं की तुलना में तेजी से काम करती है. इसके अलावा यह मवेशी बेहद शांत स्वभाव और शक्तिशाली होते हैं.
डांगी गाय में दूध की क्षमता
इस देसी नस्ल की गाय का औसतन दूध देने की क्षमता एक ब्यांत में लगभग 430 लीटर तक दूध देती है और वहीं अगर आप डांगी गाय की अच्छी तरह से देखभाल करते हैं, तो इससे आप करीब-करीब 800 लीटर तक दूध प्राप्त कर सकते हैं.
डांगी गाय की पहचान
अगर आप इस गाय की पहचान नहीं कर पाते हैं, तो घबराएं नहीं इसके लिए आपको बस कुछ बातों को ध्यान रखना होगा. डांगी गाय की ऊंचाई औसतन 113 सेमी और वहीं इस नस्ल के बैल की ऊंचाई 117 सेमी तक होती है.
इनका रंग सफेद होता है व इनके शरीर पर लाल या फिर काले धब्बे दिखाई देंगे. वहीं अगर हम इनके सींग की बता करें, तो इनके सींग छोटे यानी की 12 से 15 सेमी और नुकीले सिरे वाले मोटे आकार के होते हैं.
इसके अलावा डांगी गायों का माथा थोड़ा बाहर की तरफ निकला होता है और इनका कूबड़ बहुत ही ज्यादा उभरा हुआ होता है. गर्दन छोटी व मोटी होती है.
अगर आप डांगी गाय की त्वचा को देखेंगे तो यह बेहद ही चमकदार व मुलायम होती है. इसकी त्वचा पर काफी अधिक बाल होते हैं. इनके कान आकार में छोट होते है और अंदर से यह काले रंग के होते हैं.
Share your comments