1. Home
  2. पशुपालन

कड़ाके की ठंड में मुर्गियों का ऐसे रखें ध्यान, अच्छा रहेगा अंडे या मांस का उत्पादन

कड़ाके की ठंड में मुर्गी पालकों को सतर्क रहना जरूरी है. मुर्गियों को गर्म रखने के लिए बाड़े में बल्ब लगाएं, कीटाणु नाशक रसायन और नीम तेल का उपयोग करें. ठंडी हवा रोकने को मोटे पर्दे लगाएं. गुनगुना पानी दें और भोजन हमेशा उपलब्ध रखें. सुस्त मुर्गियों का निरीक्षण करें और तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करें.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Chicken Care In Winter
मुर्गियों को ठंड से बचाने के उपाय (Image Source: Pinterest)

पिछले कुछ दिनों से पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने किसानों समेत पशुपालकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर पर मुर्गी पालन/ Poultry Farming करने वालों को ठंड के मौसम में कई सावधानियां बरतनी चाहिए. दरअसल, मुर्गियों को ठंड से बचाने के उपाय को अपनाकर आप कुछ ही समय में इनके उत्पादन में बढ़ोतरी पा सकते हैं और बाजार में बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. ऐसे में सरकार ने कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए मुर्गी पालकों के लिए जरूरी सलाह जारी की है.

ठंड के मौसम में मुर्गियों की देखभाल/Caring for Chickens in Cold Weather सही तरीके से करने से उनकी सेहत अच्छी रहती है और अंडे या मांस का उत्पादन प्रभावित नहीं होता है. सरकार ने मुर्गी पालकों से अपील की है कि वे ठंड में इन उपायों को अपनाकर अपने व्यवसाय को सुरक्षित और लाभदायक बनाएं. आइए जानते हैं इन सुझावों के बारे में….

मुर्गियों को ठंड से बचाने के उपाय

गर्मी की व्यवस्था करें

    • मुर्गियों को ठंड से बचाने के लिए उनके बाड़े में गर्मी की उचित व्यवस्था करें.
    • बाड़े में बिजली के बल्ब लगाएं ताकि तापमान सामान्य बना रहे.

कीटाणु और परजीवियों से बचाव

    • बाह्य परजीवियों से मुर्गियों को सुरक्षित रखने के लिए निर्गुण्डी और लेमन ग्राम की पत्तियों को बाड़े में टांगें.
    • नीम तेल से युक्त कीटाणु नाशक रसायनों का उपयोग करें.

ठंडी हवा से बचाव

    • बाड़े में हवा प्रवेश करने के सभी स्थानों पर मोटे पर्दे लगाएं.
    • पर्दे के निचले हिस्से में बांस बांध दें ताकि तेज हवा में पर्दे उड़ें नहीं.
    • सुबह सूरज निकलने के बाद ही पर्दे हटाए.

गुनगुना पानी और भोजन

    • मुर्गियों को ठंड में गुनगुना पानी पिलाएं. ठंड के मौसम में मुर्गियों की भूख अधिक लगती है, इसलिए सर्दी में उनके दाने हमेशा उपलब्ध रखें.

ये भी पढ़ें: इन 3 पक्षियों के साथ शुरू करें पोल्ट्री फार्मिंग, कुछ ही दिनों में दोगुनी होगी कमाई!

रोजाना निरीक्षण

    • मुर्गियों का रोजाना निरीक्षण करना चाहिए. अगर कोई मुर्गी सुस्त दिखे, तो तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क कर उसका इलाज करें.
English Summary: chickens in winter care tips boost egg meat production Published on: 31 December 2024, 12:34 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News