1. Home
  2. पशुपालन

बकरियों के लिए सुपरफूड है यह चारा, मिलेगा भरपूर पोषण और बढ़ेगा दूध उत्पादन, जानें कितनी मात्रा में खिलाएं

Azolla: अगर आप कम लागत में बकरियों को अच्छा पोषण देना चाहते हैं तो अजोला आपके लिए एक स्मार्ट और टिकाऊ समाधान है. इसे कहीं भी, किसी भी समय उगाया जा सकता है और इसके लाभ सीधे तौर पर आपकी बकरी की सेहत और दूध की मात्रा में दिखते हैं. यहां जानें इससे जुड़ी हर एक डिटेल

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
बकरियों के लिए सुपरफूड अजोला: कम खर्च, ज्यादा फायदा (AI Image Generator )
बकरियों के लिए सुपरफूड अजोला: कम खर्च, ज्यादा फायदा (AI Image Generator )

Goat Farming: बकरी पालन करने वाले किसानों के लिए अच्छा और सस्ता चारा ढूंढना एक बड़ी चुनौती होती है. ऐसे में अजोला एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आया है. यह एक हरा जलीय चारा है, जो न सिर्फ बकरियों को जरूरी पोषण देता है, बल्कि दूध उत्पादन भी बढ़ाता है. अजोला को किसी भी जगह और किसी भी समय आसानी से उगाया जा सकता है और इसकी लागत भी बहुत कम होती है.

अगर आप बकरी पालन करते हैं और अपने पशुओं के लिए सस्ता, पौष्टिक और आसानी से तैयार होने वाला चारा ढूंढ रहे हैं, तो अजोला आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. पशु विशेषज्ञों के अनुसार अजोला बकरियों के लिए बेहद पौष्टिक चारा है, जो न सिर्फ उनके पेट को भरता है, बल्कि उन्हें ज़रूरी प्रोटीन, मिनरल्स और विटामिन भी प्रदान करता है.

क्या है अजोला? (What is Azolla?)

अजोला एक प्रकार का जलीय फर्न (शैवाल जैसा पौधा) है, जो पानी में उगता है और बेहद तेजी से फैलता है. इसकी पत्तियाँ छोटी-छोटी होती हैं और यह पानी की सतह पर तैरता रहता है. अजोला को खासतौर पर हरे चारे की कमी झेल रहे किसानों के लिए आदर्श विकल्प माना जा रहा है.

कैसे और कितना खिलाएं अजोला

विशेषज्ञों के अनुसार, एक दुधारू बकरी को प्रतिदिन केवल 500 ग्राम अजोला खिलाने से 15 से 20 प्रतिशत तक अधिक दूध मिल सकता है. इतना ही नहीं, इससे 30 से 35 प्रतिशत तक अन्य चारे की बचत भी होती है. अजोला तैयार करना भी बेहद आसान और किफायती है — 1 किलो अजोला पर महज़ 2 रुपये की लागत आती है.

बकरियों के लिए क्यों ज़रूरी है अजोला

भारत में अधिकतर छोटे किसान बकरी पालन करते हैं, जिनके पास पर्याप्त चरागाह या चारा नहीं होता. अजोला ऐसे किसानों के लिए सस्ता, पोषणयुक्त और टिकाऊ विकल्प बनकर सामने आया है.
अजोला में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम, बीटा-कैरोटिन, विटामिन A और B, और ज़रूरी अमीनो एसिड होते हैं — जो बकरियों की सेहत और दुग्ध उत्पादन दोनों के लिए जरूरी हैं.

English Summary: Azolla is Amrit fodder for goats Prepare it anytime cost is less and profit Goat Farming Published on: 27 May 2025, 11:28 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News