वर्तमान समय में लोग नौकरी छोड़ कर खेती-बाड़ी या पशुपालन में अपना हाथ आजमा रहे हैं क्योंकि नौकरी का तो कोई भरोसा नहीं कब निकाल दिया जाए. ऐसे में पशुपालन भी एक मात्र अच्छा विकल्प है पैसा कमाने का जो आपको 12 महीने अच्छी कमाई देगा. तो ऐसे में आज हम अपने इस लेख में आपको पशुओं जैसे- बकरी, भैंस और गाय की ऐसी नस्लों के नाम बतायेंगे. जिन्हें आप पालकर अच्छा मुनाफा कम सकते हैं ये सारी नस्लें भारत के अन्य राज्यों में पाए जाने वाली हैं...
सबसे पहले हम बात करेंगे बकरी की नस्लों पर क्योंकि बकरी पालन हमारे देश में बहुत ज्यादा किया जाता है. इस पर तो सरकार द्वारा कई योजनाएं और सब्सिडी भी प्रदान की जाती है. पशुपालक बकरी के दूध के साथ- साथ इसके मांस से भी अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं इसकी नस्लों के बारे में....
-
जमुनापुरी
-
ब्लैक बेंगाल
-
बारबरी
-
बीटल
-
सिरोही
-
अत्तापडी काला
-
चंगथगी
-
चेगु
-
गड्डी
-
गंजम
दूसरे नंबर पर आता पशुपालकों की पसंदीदा पालन भैंस पालन इसमें कम निवेश में ही बहुत फायदा मिल जाता है. क्योंकि भैंस का दूध बहुत ज्यादा बिकता है. समय के साथ-साथ इसके दूध की डिमांड बहुत बढ़ती जा रही है. क्योंकि इसके दूध में वसा की मात्रा काफी ज्यादा पाई जाती है. इसके अलावा इसके दूध से दही, पनीर, मलाई आदि बहुत कुछ बनाया जाता है. दूध कंपनियां भी भैंस का दूध पशुपालकों से आधिक मात्रा में खरीदती हैं.तो आइये जानते हैं ऐसे में कौनसी भैंस की नस्लें हैं पशुपालकों के लिए फायदेमंद....
-
मुर्रा
-
सुरती
-
जाफराबादी
-
मेहसाना
-
भदावरी
-
गोदावरी
-
नागपुरी
-
सांभलपुरी
-
तराई
-
टोड़ा
-
साथकनारा
आखिर में आता है गाय पालन जोकि काफी ज्यादा तादाद में पशुपालक कर रहे हैं. क्योंकि गाय का दूध गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए बेहद असरकारी होता है. डॉक्टर्स भी गाय का दूध पीने की ही सलाह देते हैं. इसके दूध से भी कई तरह के प्रोडक्ट बनाये जाते हैं. तो आइये जानते हैं ऐसे में कौनसी गाय की नस्लों का पालन करना चाहिए...
-
साहिवाल गाय
-
रेड सिंधी गाय
-
कांकरेज गाय
-
मालवी गाय
-
नागौरी गाय
-
थारपारकर गाय
-
पोंवर गाय
-
भगनाड़ी गाय
-
दज्जल गाय
-
गावलाव गाय
-
हरियाना गाय
-
अंगोल या नीलोर गाय
-
राठी गाय
-
गीर गाय
-
देवनी गाय
-
नीमाड़ी गाय
Share your comments