तमाम ऑप्शन्स के बावजूद पोस्ट ऑफ़िस (Post Office) में पैसा लगाना आज भी एक भरोसेमंद ज़रिया है. पोस्ट ऑफ़िस की स्कीमों में निवेश (Investment) से आप अच्छी-ख़ासी रक़म कमा सकते हैं. यूं तो कई पोस्ट ऑफ़िस स्कीम हैं लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी स्कीम के बारे में जिसमें निवेश से आप ₹35 लाख पा सकते हैं. तो देर किस बात की, चलिए शुरू करते हैं...
काफ़ी पॉप्युलर इस स्कीम का नाम है ‘ग्राम सुरक्षा योजना’ इस में हर दिन आपको ₹50 का निवेश करना होगा. इस निवेश से आप ₹35 लाख तक का फंड बना सकते हैं. इस फ़ंड का इस्तेमाल आप भविष्य की अपनी योजनाओं के लिए कर सकते हैं.
ग्राम सुरक्षा योजना को जानें
19 से 55 साल का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना का फ़ायदा ले सकता है. व्यक्ति 50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जमा कर के निश्चित समय के अंतराल पर अच्छा-ख़ासा रिटर्न पा सकता है. देखा जाए तो 50 रुपये रोज़ाना के हिसाब से महीनें के 1500 रुपये बनते हैं. इस निवेश से 35 लाख रुपये तक का रिटर्न मिल सकता है. इस योजना की किश्तें भी आसानी से भरी जा सकती हैं. इसमें मंथली, तिमाही, छमाही या एक साल पर किश्तों को भुगतान किया जा सकता है. निवेशक इस स्कीम के तहत 10000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का निवेश कर सकता है.
लाइफ़ इश्योरेंस भी मिलेगा
इस योजना से आपको जीवन बीमा की सुरक्षा भी मिलती है और स्कीम में निवेश के 4 साल बाद आप लोन भी ले सकते हैं.
ऐसे मिलेगी पूरी रक़म
निवेश करने वाले व्यक्ति को 55 साल अवधि में 31.60 लाख रुपये, 58 साल में 33.40 लाख रुपये और 60 साल में 34.60 लाख रुपये की मैच्योरिटी धनराशि मिलती है. 80 साल की उम्र पूरी होने पर निवेशक को ये धनराशि दी जाती है. अगर निवेश करने वाले शख़्स की मौत हो जाए तो उसके नॉमिनी को ये रक़म प्रदान कर दी जाती है.
एक बेहद अहम बात ये है कि इस पोस्ट ऑफ़िस ग्राम ग्राम सुरक्षा योजना में आप निवेश के तीन साल बाद स्कीम को सरेंडर भी कर सकते हैं, लेकिन इस हालत में आपको योजना का कोई भी फ़ायदा नहीं दिया जाएगा. ग्राम सुरक्षा योजना के बारे में और ज़्यादा जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः किसानों के लिए बेस्ट है पोस्ट ऑफिस वाली ये स्कीम, जमा रकम कर देगी दोगुना
आशा करते हैं कि आपको यह ख़बर अच्छी लगी होगी. ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए जुड़े रहिए कृषि जागरण के साथ.
Share your comments