अगर आप अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए पैसा बचाना चाहते हैं और किसी सरकारी योजना में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) एक बेहतर विकल्प है. आप इस योजना के तहत सालाना 12 हजार रुपए का निवेश कर करीब 5 लाख रुपए जोड़ सकते हैं. इसका मतलब है कि अगर आप रोजाना अपनी बेटी के लिए करीब 35 रुपए बचाते हैं, तो आप 5 लाख का फंड तैयार कर सकते हैं. बता दें कि इस योजना में 14 साल तक पैसा निवेश करना होता है, तो आइए आपको सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी कुछ ज़रूरी जानकारी देते हैं.
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना
इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति या कानूनी अभिभावक 10 साल से कम उम्र की बेटियों के लिए खाता खुलवा सकता है. यह खाता किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में आसानी से खुलवा सकते हैं. बता दें कि इस योजना में 1 अक्टूबर 2020 से 7.60 प्रतिशत सालाना चक्रवृद्धि ब्याज मिल रहा है, तो वहीं बैंकों और पोस्ट ऑफिस की ब्याज दरें अलग-अलग हैं. यह योजना बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए लागू की गई है. जब निवेश पूरा हो जाता है, तो पूरा फंड उस लड़की को मिलेगा, जिसके नाम पर खाता खुलवाया गया है.
मात्र 250 रुपए से शुरू करें निवेश
इस योजना में सालाना न्यूनतम 250 रुपए जमा करना होता है. पहले सालाना 1 हजार रुपए निवेश की अनिवार्यता थी. इस योजना के तहत अधिकतम 1.50 लाख रुपए सालाना निवेश किया जा सकता है.
21 साल बाद मिलेगा पैसा
अगर आप इस योजना के तहत खाता खुलवाते हैं, तो 14 साल पूरा होने तक निवेश करना होगा. ध्यान रहे कि यह खाता 21 साल पूरा होने पर मेच्योर होता है. जैसे ही खाते को 14 साल पूरा हो जाएंगे, उसके बाद 21 साल तक खाते में तय ब्याज दर के हिसाब से पैसा जुड़ता रहेगा.
1 हजार जमा करने पर मिलेंगे 5 लाख रुपए
अगर आप सालाना 20 हजार रुपए जमा करते हैं, तो आपको 14 साल तक सालाना 2,80,000 रुपए जमा होंगे, फिर 21 साल बाद मेच्योर होने पर 9,36,429 लाख मिल जाएंगे इसका मतलब है कि इस तरह आपका करीब 10 लाख का फंड बन जाएगा. इसके अलावा रोजाना 35 रुपए यानी महीने में करीब 1 हजार रुपए देते हैं, तो सालाना 12 हजार रुपए बन जाएंगे. बता दें कि इस तरह मैच्योरिटी पर 5 लाख रुपए से अधिक मिल जाएंगे.
मासिक किस्त (रुपए में) 14 साल में निवेश (रुपए में) 21 साल बाद मेच्योरिटी पर मिलेगा (रुपए में)
1,000 1,68,000 5,42,122
2,000 3,36,000 10,84,243
3,000 5,04,000 16,26,365
4,000 6,72,000 21,68,486
5,000 8,40,000 27,10,608
6,000 10,08,000 32,52,730
7,000 11,76,000 37,94,851
8,000 13,44,000 43,36,973
9,000 15,12,000 48,79,095
10,000 16,80,000 54,21,216
12,500 21,00,000 67,76,520
बेटी की उम्र 18 साल होने पर निकाल सकते हैं पैसा
जब आपकी बेटी की उम्र 18 साल हो जाए, तो उसकी पढ़ाई या शादी के लिए जमा राशि का 50 प्रतिशता तक खाते से निकाल सकते हैं.
ऐसे खुलवाएं खाता
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाना चाहते हैं, तो अपने किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं. इसके अलावा यह खाता किसी प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर बैंक में भी खुलवा सकते हैं.
Share your comments