1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

किसान उदय योजना: सरकार बांटेगी फ़्री सोलर पंप सेट, अब सिंचाई करना होगा आसान

आज के दौर में किसानों को खेती-बाड़ी की हर ज़रूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. हमारे देश को कृषि प्रधान देश माना जाता है, जिसके हर एक राज्य में खेती-बाड़ी होती है, लेकिन उत्तर प्रदेश को कृषि प्रधान राज्य कहा जाता है. उत्तर प्रदेश की सबसे अधिक आबादी गांव में रहती है, जिनका मुख्य कार्य खेती करना है. यहां खेती में उत्पादकता बढ़ाने के लिए कई सरकारी योजनाएं चलाई जाती हैं. इन्हीं में से एक किसान उदय योजना है

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
UP Kisan Uday Yojana

आज के दौर में किसानों को खेती-बाड़ी की हर ज़रूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. हमारे देश को कृषि प्रधान देश माना जाता है, जिसके हर एक राज्य में खेती-बाड़ी होती है, लेकिन उत्तर प्रदेश को कृषि प्रधान राज्य कहा जाता है. उत्तर प्रदेश की सबसे अधिक आबादी गांव में रहती है, जिनका मुख्य कार्य खेती करना है. यहां खेती में उत्पादकता बढ़ाने के लिए कई सरकारी योजनाएं चलाई जाती हैं. इन्हीं में से एक किसान उदय योजना है, जो उन किसानों को बहुत राहत देगी, जिन्होंने अभी तक पंपों की सहायता से सिंचाई का लाभ नहीं उठाया है, तो आइए किसानों को बताते हैं कि आप कैसे किसान उदय योजना का लाभ उठा सकते हैं.

क्या है किसान उदय योजना (What is Kisan Uday Yojana)

यूपी किसान उदय योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आमदनी बढ़ाना है, साथ ही कृषि उपकरणों के बारे में जानकारी देना है. राज्य सरकार का यह लक्ष्य है कि साल 2022 तक किसानों को लगभग 10 लाख सिंचाई पंप बांटे जाएं. इन पंपों के द्वारा किसान बहुत आसानी से खेत की सिंचाई कर सकता है.  खास बात है कि इन पंपों में बिजली की कम से कम खपत होगी, क्योंकि इनको इस तरह से तैयार किया गया है कि यह कम बिजली में ज़्यादा फ़ायदा दे पाएं.

किसान उदय योजना में सोलर पंप की विशेषताएं (Solar pump features in Kisan Uday Yojana)

  • इस योजना के तहत राज्य सरकार दो तरह के ऊर्जा कुशल पंप सेट बांटेगी.

  • यह पंप सेट सरकार द्वारा दो हॉर्स पावर में बांटे जाएंगे.

  • इसमें एक पंप 5 हॉर्स पावर और दूसरा पंप 7.5 हॉर्स पावर का रहेगा.

  • किसानों को पंप के साथ स्मार्ट किट भी दी जाएगी, जिनके द्वारा किसान अपने मोबाइल फोन से ही अपने पंप को चला और बंद कर सकते हैं.

  • इन पंप के रखरखाव का खर्च योगी सरकार देगी.

  • इन पंप में कम बिजली की खपत होगी.

किसको मिलेगा लाभ

  • किसान उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए.

  • खेती-बाड़ी करता हो.

  • अगर किसान के पास पहले से ही पंप है, तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाएगा.

ज़रूरी दस्तावेज़ (Important Documents)

  • ज़मीन के कागजात

  • आधार कार्ड की कॉपी

  • राशन कार्ड

  • आय प्रमाण पत्र

  • फसल का विवरण

किसान उदय योजना का रजिस्ट्रेशन (Kisan Uday Yojana Registration)

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को राज्य की कृषि विभाग की वेबसाइट http://upagriculture.com/Default_ENG.aspx को खोलना होगा.

  • अब यूपी किसान उदय योजना 2020 के लिए पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने आवेदन फार्म खुलेगा. इस फार्म में अपनी सारी जानकारी भर दें.

  • ध्यान दें कि इस जानकारी में आपको अपना नाम, गांव का नाम, ब्लॉक या तहसील का नाम भरना होगा.

  • पूरा आवेदन फार्म भरने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा. इस तरह आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • इस प्रक्रिया के बाद आपको जल्द ही विभाग द्वारा संपर्क किया जाएगा.

English Summary: yogi government will distribute free solar pump sets under kisan uday yojana Published on: 29 January 2020, 12:11 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News