1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

किसानों को सोलर पंप पर 70 फीसदी तक छूट, ऐसे करें आवेदन

किसानों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार समय-समय पर योजनाएं लाती रहती हैं. अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार ने अपना अंतरिम बजट पेश किया है. इस बजट की केंद्र बिंदु भी किसान और मध्यम वर्ग ही रहा.

विवेक कुमार राय
विवेक कुमार राय

किसानों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार समय-समय पर योजनाएं लाती रहती हैं. अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार ने अपना अंतरिम बजट पेश किया है. इस बजट की केंद्र बिंदु भी किसान और मध्यम वर्ग ही रहा. अब इसी कड़ी में यूपी सरकार की ओर से  किसानों का खेती की ओर झुकाव बढ़ाने और आय में वृद्धि के लिए सब्सिडी पर सोलर पंप दिया जा रहा है. हालांकि इसके लिए किसानों का चयन 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर किया जाएगा.

दरअसल यूपी उप कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय ने कहा है कि जनपद मीरजापुर में 2 एचपी (डीसी) के कुल 50 सोलर पंप, 3 एचपी(डीसी) के कुल 100 सोलर पंप, 3 एचपी (एसी) के कुल 20 सोलर पंप एवं 5 एचपी (एसी) के तीन सोलर पंप किसानों को वितरित किया जाएगा. सोलर पंप के लिए किसानों के दो एचपी (डीसी) पंप हेतु सरफेस वाटर हेतु एवं 3/5 एचपी (डीसी/एसी) हेतु 06 इंच का बोर एवं पानी का जल स्तर लगभग 100 से 120 फीट तक होना चाहिए.

अनुदान

2 एचपी डीसी सोलर पंप का निर्धारित मूल्य रू 124420 है जिसका किसानों का अंश 37326 रूपया, 3 एचपी डीसी सोलर पंप का निर्धारित मूल्य रूपया 188600 है जिसका कृषक अंश 56580 रूपया, 3 एचपी एसी सोलर पंप का निर्धारित मूल्य रूपया 184554 है जिसका कृषक अंश 55367 रूपया एवं 5 एचपी एसी सोलर पंप का निर्धारित मूल्य 243590 है जिसका कृषक अंश 146154 रूपया है वो देना पड़ेगा.

आवेदन

सोलर पंप योजना के तहत जिन किसानों ने कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराया है और उनके पास बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं है. ऐसे किसान कृषक अंश के रूप में 2 एचपी डीसी सोलर पंप के लिए बैंक ड्राफ्ट मे. शक्ति पम्प (इंडिया) लिमिटेड पेयबल एट लखनऊ तथा 3 एचपी डीसी, 3 एचपी एसी व 5 एचपी एसी पंप के लिए बैंक ड्राफ्ट में रविन्द्र एनर्जी लिमिटेड, पेयबल एट बेलगम (कर्नाटक) के नाम से बनवाकर 20 फरवरी तक उप कृषि निदेशक कार्यालय में जमा कर सकते है.  ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://upagripardarshi.gov.in  पर जाना होगा यहाँ पर आपको इस योजना के लिए आवेदन पत्र प्राप्त होगा.  इस आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी सूचना की जानकारी आपको सही-सही देनी होगी.  सभी जानकारी को भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा.  इस नंबर के माध्यम से आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का स्टेटस चेक कर सकते है.

English Summary: Solar Pump on 70% Subsidy to Farmers Published on: 12 February 2019, 02:35 IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News