1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

मेडबंदी योजना: जानिए खेत को बेहतर बनाने के लिए कैसे करें मेडबंदी, इसको लेकर क्या है सरकार की योजना

भूजल यानि की वाटर लेवल को बढ़ाने के लिए सरकार के द्वारा देशभर में अटल भू योजना चलायी जा रही है इसके लिए सरकार बारिश के पानी को उसी जगह पर इकट्ठा करने के लिए किसानों और आम लोगों को प्रोत्साहित कर रही है.

देवेश शर्मा
देवेश शर्मा
minister of jalshakti ministry
minister of jalshakti ministry

इस योजना के अंतर्गत किसानों को अपने खेत पर मेड़ बनाकर बारिश के पानी को  इकट्ठा किया जाएगा फिर उस पानी से किसान को दूसरे खेत की फसल की सिंचाई करना है.

मेड़बंदी क्या है ?

सरल भाषा में अगर बात की जाये तो मेड़बंदी घर की चार दीवारी करने जैसा ही है बस इतना अंतर है जब हम घर बनाते हैं तो तमाम चीजों का उपयोग करके चार दीवारी बनाते हैं लेकिन जब मेड़बंदी करते हैं तो खेत के और मिट्टी का एक छोटा सा रास्ता बनाते हैं.जो लोग गांव से हैं वो इससे अच्छी तरह से परिचित होंगे

मेड़बंदी के फायदे:

मेड़बंदी के कई सारे फायदे हैं जैसे खेत में पानी देने में आसानी होती हैऔर जब बरसात होती है तब खेत में पानी भर जाता है. जिससे खेत में नमी भी बढ़ती है और जमीन के नीचे के पानी का स्तर भी बढ़ता है. इसके साथ ही किसानों को मेड़बंदी से अपने खेत को मापने में भी आसानी होती है और सरकार के पास रिकॉर्ड भी रहता है.

सरकार के द्वारा की जा रही पहल:

मेड़बंदी योजना के तहत सरकार कई तरीकों से किसानों को प्रोत्साहित भी कर रही है. जिसमें सरकार पैसे भी दे रही है और खेत की मेड़ पर लगाने के लिए पौधे भी दे रही है. 

जिसमें ज़्यादातर ऐसे पौधे होंगे जो किसानों की आय को बढ़ा सकें और उन्हें समृद्ध बना सकें. अनुदान लेने के लिए किसान को कम से कम 50 पौधे लगाने होंगे उससे ज़्यादा भी लगा सकते हैं. पौधरोपण के लिए एक पौधे की लागत 70 रुपए मानी हैइन 70 रुपए में किसान को भूमि की सफाईगड्ढे खोदनापौधे लगानापौधे की लागतपरिवहन व्ययगोबर की खादउर्वरकरसायनपौधरोपण की लागततारबंदी व रखरखाव सब करना होगा. 

आवेदन प्रक्रिया:

 यह योजना जलशक्ति मंत्रालय के द्वार चलायी जा रही है. इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए और अनुदान प्राप्त करने के लिए आप जलशक्ति मंत्रालय की वेबसाइट https://jalshakti-ddws.gov.in/ पर जाकर देख सकते 

English Summary: what is medbandi and how can a farmer take grant from government Published on: 18 May 2022, 06:33 IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News