भारत कृषि मशीनीकरण के मामले में धीरे-धीरे कई देशों को पीछे छोड़ता जा रहा है. इसका मुख्य कारण यह है कि देश में अब परंपरागत खेती के अलावा भी किसान अन्य खेती भी अपने खेत में कर रहे हैं, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके. इसके लिए सरकार भी किसानों की मदद करती रहती है.
इन्हीं में से एक कृषि यंत्र अनुदान योजना है. इस योजना को स्माम यानि Sub Mission on Agricultural Mechanization के नाम से भी जाना जाता है. इस योजना से जुड़े किसानों को सरकार की तरफ से कृषि उपकरणों के खरीद पर 50 से 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है. तो आइए इस लेख में स्माम योजना के बारे में करीब से जानते हैं.
क्या है स्माम योजना ? (What is SMAM Scheme?)
SMAM योजना को मोदी सरकार के द्वारा देश के सभी राज्यों में लॉन्च किया था. इस योजना के माध्यम से किसानों को कृषि उपकरण उपलब्ध कराए जाते है. जैसे की हमें आपको पहले ही बताया कि इसमें किसानों कृषि उपकरण खरीदते समय 50 से 80 प्रतिशत की सब्सिडी आर्थिक सहायता दी जाती है, जिससे किसान बड़े और महंगे कृषि उपकरणों को आसानी से खरीद सकते हैं.
स्माम योजना का उद्देश्य (SMAM Yojana Ka Uddeshy)
- खेती को बढ़ावा देना.
- कृषि उपकरणों को बढ़ावा देना.
- किसान भाइयों की आय में बढ़ोतरी करना.
- देश में खेती को आसान बनाना.
जरूरी कागजात (Important Documents)
- किसान क्रेडिट कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- अगर आवेदक SC/ST/OBC वर्ग से है तो उसका जाति प्रमाण पत्र
- भूमि विवरण या भूमि का अधिकार पत्र पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
यह भी पढ़ेः कृषि यंत्रों पर मिलेगी 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
अगर आप भी खेत के लिए बड़े और महंगे कृषि यंत्रों को खरीदना चाहते हैं, तो आप सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर कम दामों पर कृषि मशीन खरीद सकते हैं.
- इसके लिए आपको सबसे पहले सरकार के द्वारा जारी की गई ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- जहां आपके समक्ष होम पेज खुलेगा.
- फिर आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको Farmer के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके तुरंत बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुल जाएगा.
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरें और फिर समिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस तरह से आपका स्माम योजना के लिए पंजीकरण हो जाएगा.
Share your comments