Animal Husbandry Schemes: पशुपालकों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से कई तरह की बेहतरीन स्कीम चलाई जाती है. ताकि वह सुचारू रूप से अपने पशुओं की देखभाल/Animal Care कर अपनी आय को बढ़ा सके. बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के पशुपालकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए गाय पालन पर अनुदान/Subsidy on Cow Rearing की पहल शुरू की है.
यूपी सरकार के द्वारा यह पहल राज्य में गोवंश संरक्षण/Cow Protection के लिए है. इस कार्य के लिए सरकार पशुपालकों को हर महीने करीब 1500 रुपये तक सुविधा प्राप्त होगी.
इतनी गायों को मिलेगा लाभ
गोवंश संरक्षण में राज्य के पशुपालकों को कम से कम 4 गौवंश तक ही यह सुविधा प्राप्त होगी. ऐसे में हर एक पशुओं को दिन के 50 रुपये के हिसाब से पशुपालक को राशि उपलब्ध करवाई जाएगी. ऐसे में अगर महीने का हिसाब लगाया जाए. तो हर एक पशुपालक को 4 गोवंश पर हर महीने करीब 6 हजार रुपये प्राप्त होंगे.
गोवंश संरक्षण का उद्देश्य/ The Purpose of Cow Protection
- पशुओं की सही तरह से देखभाल और बीमार होने पर उपचार करवाना.
- राज्य में पशुओं को छुट्टा न छोड़ना.
- गायों को समय-समय पर चारा, भूसा और ठंड के समय उनके बचाव के उचित प्रबंधन करना.
- लोगों को डेयरी बिजनेस (गाय पालन)/ Dairy Business (Cow Farming) के प्रति जागरूक करना.
ये भी पढ़ें: इन महिलाओं को ड्रोन खरीदने पर मिलेगी 8 लाख की सब्सिडी और फ्री ट्रेनिंग, जल्द उठाएं लाभ
सरकार की इस योजना से मिलेगा लाभ
राज्य के पशुपालकों को गोवंश संरक्षण की यह राशि मुख्यमंत्री सहभागिता योजना/Mukhyamantri Sahbhagita Yojana से जुड़कर प्राप्त होगी. राज्य सरकार की इस स्कीम से जुड़ने के लिए आपको अपने निकटतम पशुपालक विभाग या फिर पशु चिकित्सालय/Animal Hospital से संपर्क करना होगा. जहां आपको एक शपथ पत्र जमा करना होता है कि आपके पास गाय-भैंस/Cattle and Buffalo है और आप गोवंश की सुविधा/Facility for Cattle लेना चाहते हैं.
Share your comments