1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

काम की बात : सब्सिडी पर ट्रैक्टर चलित कृषि यंत्र चाहिए तो करें आवेदन

मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2020 -21 हेतु ई-कृषि यंत्र सब्सिडी के लिए अपना खजाना फिर से खोल दिया है. वर्ष 2020 -21 हेतु ई-कृषि यंत्र सब्सिडी पोर्टल पर निम्नलिखित यंत्रों के जिलेवार लक्ष्य जारी किये जा रहे है. इन लक्ष्यों के विरुद्ध दिनांक 13 जून 2020 दोपहर 12 बजे से 22 जून 2020 तक पोर्टल पर कृषकों से आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे. प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरुद्ध लॉटरी दिनांक 23 जून 2020 को सम्पादित की जायेगी, तत पश्चयात चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी.

प्रभाकर मिश्र
प्रभाकर मिश्र

मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2020 -21 हेतु ई-कृषि यंत्र सब्सिडी के लिए अपना खजाना फिर से खोल दिया है. वर्ष 2020 -21 हेतु ई-कृषि यंत्र सब्सिडी पोर्टल पर निम्नलिखित यंत्रों के जिलेवार लक्ष्य जारी किये जा रहे है. इन लक्ष्यों के विरुद्ध दिनांक 13 जून 2020 दोपहर 12 बजे से 22 जून 2020 तक पोर्टल पर कृषकों से आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे. प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरुद्ध लॉटरी दिनांक 23 जून 2020 को सम्पादित की जायेगी, तत पश्चयात चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी.

वे कृषि यंत्र जिसके खरीद पर मिलेगी सब्सिडी

  • रोटावेटर,

  • सीड ड्रिल ,

  • पावर वीडर,

  • लेजर लेण्ड लेवलर,

  • पावर टिलर -८ बी.एच.पी से अधिक,

  • क्लीनर-कम-ग्रेडर/मिनी दाल मिल,

  • पॉवर स्प्रेयर / बूम स्प्रेयर (ट्रेक्टर चलित),

  • सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल/जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल,

  • रेज्ड बेड प्लान्टर/रिज फर्रो प्लान्टर/ मॉल्टीक्रॉप प्लान्टर/रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट एंड शेपर

किसानों के   "मांग अनुसार"(on demand) श्रेणी में उपलब्ध कृषि यंत्रों की सूचना  

 कृषको को सूचित किया जाता है कि नीचे लिखे नवीन तकनीक के कृषि यंत्र मांग अनुसार (on demand) श्रेणी में रखे गए है. कृषक यदि इन यंत्रो को लेने के इच्छुक है तो वे अपने अभिलेखों (भूमि के लिए B1,जाति प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड की प्रति) के साथ अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में संपर्क करके अपने आवेदन पर कार्यवाही करा सकते है. उल्लेखनीय है कि इन यंत्रो हेतु जिलेवार लक्ष्यों की आवश्यकता नहीं होगी. कृषक की मांग अनुसार लक्ष्य तत्काल आवंटित कर दिया जायेगा. सम्मिलित यंत्र मांग अनुसार(on demand) श्रेणी-

  • पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर

  • पावर हैरो

  • रेक

  • बेलर

  • न्यूमेटिक प्लांटर

  • हैप्पी सीडर / सुपर सीडर

मध्य प्रदेश सरकार ने समस्त कृषकों/निर्माता/डीलरों को सूचित किया है कि इस वर्ष Covid -19 महामारी जनित परिस्थितियों के कारण पोर्टल परसब्सिडीहेतु प्रक्रिया में परिवर्तन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आधार प्रमाणित बायोमेट्रिक प्रक्रिया के स्थान पर कृषकों के मोबाइल पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जावेगें. कृषक कही से भी अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर के माध्यम से आवेदन भर सकेंगे.

आवेदन अंतर्गत भरे गए मोबाइल नंबर पर कृषको को एक ओ.टी.पी  (OTP) प्राप्त होगा.  इस OTP के  माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पंजीकृत हो सकेंगे.  पोर्टल अंतर्गत आगे सम्पादित होने वाली सभी प्रक्रियाओं में भी बायोमेट्रिक के स्थान पर OTP व्यवस्था लागू होगी.

आवेदन करने के लिए इन लिंक पर विजिट करें :- https://dbt.mpdage.org/Eng_Index.aspx

महत्वपूर्ण सूचना :- भारत सरकार द्वारा पूर्व में ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्रों की टेस्ट रिपोर्ट की वैद्यता क्रमशः 5 एवं 7 वर्ष निर्धारित की गई थी.  कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण भारत सरकार द्वारा कृषि यंत्रों की बैच टेस्टिंग में विलंब होने की संभावना को देखते हुए समस्त टेस्ट रिपोर्ट की वैद्यता को 31 दिसंबर 2020 तक जारी रखा है.  अतः सभी टेस्ट रिपोर्ट अब 31 दिसंबर 2020 तक मान्य मानी जावेंगी.

ये खबर भी पढ़ें: मानसून 2020: हिलसा मछली की आवक पर टिकी बंगाल के मछुआरों की आस

English Summary: Useful thing for farmer If you want a tractor driven agricultural machine on subsidy, apply Published on: 13 June 2020, 12:11 IST

Like this article?

Hey! I am प्रभाकर मिश्र. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News