1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

खुशखबरी! किसानों को लेना है लाखों रुपए का लोन, तो इस्तेमाल करें यूनियन बैंक का ये Green Card

कई किसानों को खेती में कुछ बड़ा करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है. कई किसान ऐसे भी हैं, जो पैसों की कमी की वजह से खेती नहीं कर पाते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) की तरफ से किसानों को एक स्पेशल कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे ग्रीन कार्ड (Green Card) के नाम से जाना जाता है. आइए आपको ग्रीन कार्ड (Green Card) से जुड़ी कुछ ज़रूरी जानकारी देते हैं.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य

कई किसानों को खेती में कुछ बड़ा करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है. कई किसान ऐसे भी हैं, जो पैसों की कमी की वजह से खेती नहीं कर पाते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) की तरफ से किसानों को एक स्पेशल कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे ग्रीन कार्ड (Green Card) के नाम से जाना जाता है. आइए आपको ग्रीन कार्ड (Green Card)  से जुड़ी कुछ ज़रूरी जानकारी देते हैं.

क्या है ग्रीन कार्ड (What is Green Card?)

इस कार्ड के जरिए किसान कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं. इसके तहत किसानों को लघु सिंचाई, कृषि मशीन जैसे कामों के लिए लोन उपलब्ध कराया जाता है. इसके अलावा दूसरे जरूरी काम जैसे शिक्षा, कंज्यूमेबल आइटम्स (consumable items), मेडिकल एक्सपेंसिस (Medical expenditure) आदि पर भी 25 प्रतिशत या फिर 50 हजार रुपए में से जो भी कम हो उतना लोन दिया जाता है. बता दें कि यह सुविधा कैश क्रेडिट क्रॉप लोन स्कीम के तहत दी जा रही है.

यूनियन बैंक का ट्वीट (Union Bank's tweet)

जानकारी के लिए बता दें कि इस संबंध में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने ट्वीट कर जानकारी दी है. बैंक द्वारा ट्वीट किया गया है कि किसानों को कार्यशील पूंजी के लिए बैंक की तरफ से ग्रीन कार्ड (Green Card) की सुविधा दी जा रही है. अधिक जानकारी के लिए  पर विजिट करें.

कौन ले सकता है लोन (Who can take a loan)

  • इस लोन की सुविधा का लाभ सभी किसान उठा सकते हैं.

  • किसान डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए.

  • इसके अलावा प्रोग्रैसिव, पढ़ा लिखा, अनपढ़, मालिक, किरायदार कोई भी ले सकता है.

  • इस सुविधा का लाभ सोने के आभूषण, एनएससी, एफडीआर और केवीपी आदि के लिए भी ले सकते हैं.

लोन लेने की पात्रता (Loan eligibility)

सबसे खास बात यह कि प्रोग्रैसिव, पढ़ा लिखा, अनपढ़, मालिक और  किराएदार यह लोन ले सकता है.

कितना मिलेगा लोन (How much loan)

इस सुविधा का लाभ पारंपरिक और अच्छी उपज वाली फसलों के लिए निवेश क्रेडिट, लघु सिंचाई, कृषि यंत्र आदि कामों के लिए उठाया जा सकता है.

  • 1 एकड़ तक के लिए 20 हजार रुपए का लोन

  • 1 से 3 एकड़ जमीन पर 75 हजार रुपए तक का लोन

  • 3 से 6 एकड़ तक के लिए 2.00 लाख रुपए तक का लोन

  • 6 से 8 एकड़ तक के लिए 3.00 लाख रुपए तक का लोन

  • 8 एकड़ से अधिक के लिए 3 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन

इस लिंक पर जाकर पढ़े पूरी जानकारी  (Read full information by visiting this link)

अगर किसी किसान को इस संबंध में अधिक जानकारी लेनी है, तो इस लिंक https://unionbankofindia.co.in/english/rabd-short-products-service.aspx पर विजिट कर सकते हैं.

English Summary: Union Bank of India is giving lakhs of rupees from the Green Card to the farmers Published on: 25 November 2020, 05:39 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News