अगर आपकी नौकरी छूट गयी है और आपके पास कमाई का कोई जरिया नहीं है, तो ऐसे में आपको मायूस होने की जरुरत नही हैं. दरअसल, भारत सरकार द्वारा अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना (Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana) शुरू की गई है. इसके तहत देश के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी.
बता दें कि इस योजना के तहत बेरोजगार भत्ता दिया जाता है. तो अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जल्द आवेदन कर सकते है.
क्या है अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना (What Is Atal Beemit Vyakti Kalyan Yojana)
बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद करने हेतु सरकार की तरफ से शुरू की गयी 'अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना (Atal Beemit Vyakti Kalyan Yojana) के तहत नौकरी छूटने पर बेरोजगार लोगों को भत्ता दिया जाता है. इस योजना का लाभ बेरोजगार व्यक्ति 3 महीने तक उठा सकते हैं. वह अपनी 3 औसत सैलरी का 50% प्रतिशत तक का क्लेम कर सकते हैं. मगर इस योजना के तहत केवल वही बेरोजगार युवा लाभ उठा सकते हैं, जिनकी नौकरी 30 दिन पहले छूटी गई है. इस योजना को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) निगम की मदद से चलाया जा रहा है. बता दें कि कोरोना महामारी के प्रभाव को देखते हुए इस योजना की अवधि को 30 जून 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
कैसे करें आवेदन (How To Apply)
-
जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं, वह सबसे पहले ESIC की अधिकारिक बेवसाइट https://www.esic.nic.in/attachments/circularfile/93e904d2e3084d65fdf7793e9098d125.pdf पर जाकर फॉर्म डॉउनलोड कर लें.
-
इस फॉर्म को भरने के बाद ESIC के ऑफिस में जमा करना होगा.
-
फॉर्म जमा करते वक्त व्यक्ति 20 रुपये का एफिडेविट जमा करना होगा.
-
इसके बाद B-1 से लेकर AB-4 फॉर्म भी व्यक्ति से जमा कराया जाएगा.
-
इसके बाद आपको इस योजना का लाभ मिलने लगेगा.
इसे पढें - 12वीं पास युवा को मिलेंगे 24 हजार रुपये, जानिए इस योजना के बारे में
पात्रता (Eligibility)
-
इस योजना का लाभ प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले युवा ले सकते हैं.
-
ESI का फायदा निजी कंपनियों, फैक्ट्रियों और कारखानों में काम करने वाले कर्मचारियों को मिलता है. इसके लिए ESI कार्ड बनता है.
-
कर्मचारी इस कार्ड या फिर कंपनी से लाए गए दस्तावेज के आधार पर स्कीम का फायदा ले सकते हैं.
-
ESI का लाभ उन कर्मचारियों को उपलब्ध है, जिनकी मासिक आय 21 हजार रुपए या इससे कम है. इसके अलावा जो शरीरिक रूप से विकलांग हैं, उनकी मासिक आय 25000 रुपए से कम हो.
-
इसके अलावा जिन व्यक्ति की नौकरी 3 महीने पहले छूटी है, वह योजना का लाभ उठा सकते हैं.
Share your comments