1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

इस योजना के तहत फसल बर्बाद पर मिलेगा किसानों को मुआवजा, आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई

अगर किसानों की फसल बर्बाद हो गई है तो जल्दी से सरकार की इस योजना का लाभ लें. लेकिन इसके लिए आपको आवेदन करने की जरूरत है. ऐसे में 31 जुलाई से पहले आवेदन कर लें. आवेदन कैसे करना है इसके बारे में जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें.

अनामिका प्रीतम
अनामिका प्रीतम
farmers will get compensation for crop damage
farmers will get compensation for crop damage

देश के किसान हमेशा से मौसम की मार से परेशान रहते हैं. इन दिनों किसान जहां ज्यादा बारिश से परेशान हैं तो वहीं कभी किसान सूखे की वजह से परेशान रहते हैं. मौसम की मार से किसानों की फसले बर्बाद हो जाती है. ऐसे में सरकार किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा देती है. यहां हम एक ऐसी ही योजना के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. इस योजना की सबसे खास बात ये भी है कि इसमें किसानों को व्यक्तिगत नुकसान पर भी मुआवजा मिलता है.

सरकार की इस योजना से मिलता है फसल नुकसान का मुआवजा

जी हां, हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों की फसल नुकसान होने पर मुआवजा देने के लिए शुरू की गई है. इन दिनों देशभर के ज्यादातर राज्यों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है. जिससे कई जगहों पर किसानों की फसले बर्बाद होने की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. किसान फसलों का बीमा करवाकर नुकसान की भरपाई कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को फसल बीमा योजना के लिए आवेदन करना होगा.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: किसानों के लिए वरदान

खरीफ फसलों के बीमा के आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई

सरकार ने खरीफ फसलों के बीमा के लिए किसानों से आवेदन मांगे हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई रखी गई है. इसलिए जो भी किसान भाई खरीफ की फसल नुकसान का बीमा करवाना चाहते हैं और योजना का लाभ लेकर फसल नुकसान की भरपाई करना चाहते हैं वो जल्दी से आवेदन कर लें. आवेदन कैसे और कहां से करना है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है.

फसल बीमा के लिए इस डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन    

किसान भाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पोर्टल www.pmfby.gov.in पर जाकर अपनी फसल के बीमा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

किसान क्रेडिट कार्ड या सहकारी बैंकों से कर्ज लेने वाले किसानों का बीमा ऑटोमेटिक बैंक के जरिए हो जायेगा.

इसके साथ ही किसान घर बैठे PMFBY AIDE ऐप के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.

किसान चाहें तो किसान जन सेवा पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ को चेक कर सकते हैं.

English Summary: Under this scheme, farmers will get compensation for crop damage, the last date to apply is July 31, here is the process Published on: 15 July 2023, 03:10 IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News