Senior Citizen Savings Scheme: बजट 2023 में वित्त मंत्री ने कई घोषणाएं कीं, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई टैक्स स्लैब के तहत आयकरदाताओं को राहत देने के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2023 के आम बजट में जबरदस्त ऐलान किया. जिसके तहत सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की अधिकतम निवेश राशि को 15 लाख रुपए से बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दिया गया है.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की ब्याज दर में भी इजाफा
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 1 जनवरी 2023 से पहले 7.6 फीसदी की ब्याज दर मिलती थी, जिसे अब बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर दिया गया है. निवेश की अधिकतम सीमा बढ़ाने और वार्षिक ब्याज दर बढ़ाने से वरिष्ठ नागरिकों की हर महीने ब्याज के रूप में अर्जित आय पहले से दोगुनी हो जाएगी.
कितना होगा फायदा
सीनियर सिटीजन सेविंग योजना पर पहले 15 लाख रुपए निवेश करने पर 7.6 फीसदी की दर से मैच्योरिटी के वक्त 20.70 लाख रुपए मिलते थे, जो 1.14 लाख सालाना और 9.5 हजार रुपये महीना था.
लेकिन निवेश की सीमा और ब्याज दर बढ़ाने पर 30 लाख रुपये जमा करने पर पांच साल की मैच्योरिटी पर 12 लाख रुपये के ब्याज के साथ कुल 42 लाख रुपये मिलेंगे. यह सालाना आधार पर 2.4 लाख और मासिक 20 हजार रुपये है. यानि पहले के 9.5 हजार रुपये की तुलना में अब वरिष्ठ नागरिकों को 20 हजार रुपये मिल सकेंगे.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम क्या है?
देश के बुजुर्ग नागरिकों के लिए सरकार द्वारा “सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम” चलाई जा रही है. इस योजना को शुरू करने का मकसद सेवानिवृत्त व्यक्तियों को आर्थिक मदद देना है. योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने ब्याज के रूप में पैसा मिलता है.
यह भी पढ़ें: Gram Suraksha Yojana: मात्र 50 रुपए के निवेश से किसानों को मिलेगा 35 लाख रुपए का रिटर्न
1.5 लाख तक की टैक्स छूट
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में, ब्याज दर सरकार द्वारा तिमाही आधार पर संशोधित की जाती है. इस योजना के तहत पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे के साथ सिंगल अकाउंट या जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं. खास बात यह है कि इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत इसमें निवेश करने पर आपको 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिल सकती है.
Share your comments