1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Pashupalan Yojana: गाय-भैंस खरीदने का 90% खर्च सरकार उठाएगी, जानें किन्हें मिलेगा योजना का फायदा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने राज्य के पशुपालन के लिए एक बेहतरीन योजना शुरू कर दी है, जिसके तहत दो पशु, भैंस या गाय पर अब लोगों को 10% ही खर्च करना होगा.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Government of Madhya Pradesh
Government of Madhya Pradesh

देश के ग्रामीण इलाकों की स्थिति में सुधार करने के लिए वहां रह रहे लोगों की स्थिति में भी सुधार करना बेहद जरूरी है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार व राज्य सरकार आए दिन कुछ न कुछ नया करने की कोशिश में लगी रहती है.

जैसे कि आप जानते हैं कि गांव में लोग सिर्फ खेती से ही अपना जीवन नहीं जीते हैं बल्कि वह अन्य कई तरह के कार्यों को भी करते हैं. जैसे कि गाय-भैंस के दूध को बाजार में बेचकरगोबर का खाद के रूप में इस्तेमाल करना और अन्य कई तरह के कार्य करते हैं. ग्रामीण लोगों को इस तरह के बिजनेस करने के लिए सरकार ने भी राष्ट्रीय पशुधन मिशनराष्ट्रीय गोकुल मिशनपशु किसान क्रेडिट कार्ड और पशुधन बीमा योजना आदि कई स्कीम चलाई हुई हैंजिसके माध्यम से किसानों व पशुपालक को आर्थिक मदद प्राप्त हो सके और अपने व्यापार को अधिक बढ़ा सके.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक मदद करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक नई पहल की शुरूआत की हैजिसके तहत राज्य के गाय-भैंस से संबंधित पशुपालन कार्यों के लिए लगभग 90 प्रतिशत तक का अनुदान दे रही है. तो आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं...

पशुपालन के लिए मिलेंगे 90 प्रतिशत

राज्य के पशुपालक भाइयों को दो दुधारू पशु गाय या भैंस खरीदने के लिए 90 प्रतिशत तक का पैसा खर्च मध्य प्रदेश सरकार करेगी. बाकि बची 10 प्रतिशत की राशि को खुद लाभार्थियों को खर्च करनी होगी. सरकार ने अपनी इस योजना के लिए एक ट्वीट भी जारी किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि - हमारे बैगाभारिया और सहरिया परिवारों के लिए हम एक योजना और प्रारंभ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः गाय, भैंस व बकरी खरीदने- बेचने वाला ऐप, मात्र एक क्लिक से होगा सारा काम

जिसके तहत कुछ जिलों में पशुपालन का कार्य करने के लिए दो पशुभैंस या गाय मिल सकेगी. इसकी 90 प्रतिशत राशि सरकार वहन करेगी: सीएम

English Summary: Pashupalan Yojana: Government will bear 90% of the cost of buying cow-buffalo, know who will get the benefit of the scheme Published on: 13 February 2023, 10:40 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News