1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

अब खेती होगी और आसान! ट्रैक्टर चलित बैकहो और लोडर पर 50% तक अनुदान, जानें पूरी जानकारी

Tractor mounted backhoe subsidy: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बैकहो और बैकहो लोडर पर मिलने वाला अनुदान किसानों की मेहनत को और आसान बनाएगा. साथ ही, कृषि क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा. किसानों को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए और अपनी खेती में नवीनतम तकनीकी साधनों का उपयोग करना चाहिए.

मोहित नागर
मोहित नागर
Machinery Subsidy for Farmers
ट्रैक्टर चलित बैकहो और लोडर पर 50% तक अनुदान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Subsidy for tractor backhoe loader: मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के लिए एक नई योजना शुरू की है, जिसमें कृषि अभियांत्रिकी विभाग के माध्यम से ट्रैक्टर चलित बैकहो और बैकहो लोडर पर अनुदान दिया जाएगा. इस योजना का उद्देश्य किसानों को भूमि खुदाई और कृषि कार्यों में मदद करना है, जिससे उन्हें इन कार्यों को आसान और प्रभावी तरीके से करने में सुविधा मिलेगी. बैकहो और बैकहो लोडर के जरिए किसानों को अपने खेतों में काम करने में सहूलियत होगी और उनका समय व लागत दोनों बचेंगे.

क्या है बैकहो और बैकहो लोडर?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैकहो और बैकहो लोडर कृषि कार्यों में बहुत उपयोगी मशीनें हैं. इनका इस्तेमाल भूमि की खुदाई, पेड़ पौधों को उखाड़ने, बोल्डर और चट्टानें हटाने, मिट्टी को सही स्थान पर दबाने और नए इलाके में पेड़ लगाने के लिए किया जाता है. बैकहो की मदद से किसान अपनी कृषि भूमि की देखभाल और सुधार आसानी से कर सकते हैं.

किसानों को कितना मिलेगा अनुदान?

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत किसानों को अनुदान दिया जाएगा, जो उनके वर्ग और बैकहो या बैकहो लोडर के प्रकार पर निर्भर करेगा.

एसटी और एससी वर्ग के किसानों को

  • ट्रैक्टर चलित बैकहो (35 एचपी) पर 50% यानी 1,35,000 रुपए तक का अनुदान मिलेगा.
  • ट्रैक्टर चलित बैकहो लोडर (35 एचपी) पर 50% यानी 3,50,000 रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी.

जनरल, ओबीसी और अन्य वर्ग के किसानों को

  • ट्रैक्टर चलित बैकहो (35 एचपी) पर 40% यानी 1,08,000 रुपए तक का अनुदान मिलेगा.
  • ट्रैक्टर चलित बैकहो लोडर (35 एचपी) पर 40% यानी 2,80,000 रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी.

यह अनुदान सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइज़ेशन (SMAM) योजना के तहत दिया जा रहा है, जो आर.के.वी.वाय कैफेटेरिया के अंतर्गत आती है.

किसानों को कैसे मिलेगा लाभ?

खबरों के अनुसार, यह अनुदान किसानों को उनकी कृषि कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए दिया जा रहा है. बैकहो और बैकहो लोडर का इस्तेमाल किसानों को अपनी कृषि भूमि की खुदाई, पेड़-पौधों को हटाने और नई भूमि तैयार करने में सहायक होगा. इस योजना से किसानों को बड़े स्तर पर लाभ मिलेगा, खासकर वे जो भूमि सुधार कार्यों में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही, खेती के दौरान होने वाली मजदूरी की लागत भी कम होगी, जिससे किसानों को लाभ होगा.

योजना क्यों महत्वपूर्ण है?

मध्यप्रदेश में कृषि प्रमुख उद्योग है, और किसानों की मेहनत ही राज्य की अर्थव्यवस्था में योगदान करती है. इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों को आवश्यक यंत्रों और तकनीकों से सशक्त बनाना चाहती है. बैकहो और बैकहो लोडर जैसे यंत्र किसानों के काम को आसान और तेज़ बनाएंगे. इसके अलावा, किसान अपनी भूमि को बेहतर तरीके से सुधार और विकास कर सकेंगे, जिससे उत्पादन क्षमता में भी वृद्धि होगी.

English Summary: tractor backhoe loader subsidy 2025 madhya pradesh farmers Published on: 05 March 2025, 04:09 IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News