1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Atal Pension Yojana: बुढ़ापे को सुरक्षित रखने के लिए इस योजना में 7 रूपए निवेश कर पाएं 5000 रुपये प्रति माह

अगर आप भी अपने बुढ़ापे को सुरक्षित रखना चाहते हैं. तो आज ही सरकार की इस योजना में निवेश करना शुरू करें...

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Atal Pension Yojana
Atal Pension Yojana

आप जो अभी निवेश करते हैं. वह आपके भविष्य का सहारा बनता है. ज्यादातर लोग निवेश इसलिए करते हैं, ताकि वह अपना बुढ़ापा आसानी से काट सकें और पैसों की कमी के कारण किसी के सामने हाथ ना फैलाने पड़ें. इसलिए कुछ लोग अभी से निवेश करना शुरू कर देते हैं. अगर आप भी अपने बुढ़ावों को बेहतर बनाने के लिए निवेश करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है.

अगर आप अपने बुढ़ापे को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आप अभी से हर महीने एक छोटी-सी राशि को जमा कर अपने बुढ़ापे को खुशहाल बना सकते हैं. इस समय जमा की गई राशि बुढ़ापे में आपको एक निश्चित राशि पेंशन के तौर पर मिलती रहेगी. उस समय आपको अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी की राह देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सरकार की इस स्कीम का नाम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) है, जिसकी शुरुआत मई 2015 में की गई थी.

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)

सरकार ने लोगों के बुढ़ापा को सुरक्षित रखने के लिए अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) की शुरुआत की है. बता दें कि यह एक सरकारी पेंशन योजना है. जिसमें व्यक्ति को अपने से निवेश करने पर बुढ़ापे में पेंशन के तौर पर राशि दी जाती है. सरकार की इस योजना में आप अपने बजट के मुताबिक हर महीने 1000 रुपए से लेकर 5000 हजार रुपए तक निवेश कर सकते हैं. सरकार की इस योजना से सिर्फ एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि पति और पत्नी दोनों मिलकर करीब 10 हजार रुपए महीने तक पेंशन का लाभ उठा सकते हैं.

कौन-कौन ले सकता है लाभ (Who can take advantage)

  • सरकार की अटल पेंशन योजना(Atal Pension Yojana) का लाभ भारत का हर एक नागरिक उठा सकता है. इस योजना में सिर्फ 40 साल से कम उम्र वाले व्यक्ति ही निवेश करके बुढ़ापे में लाभ उठा सकते हैं.
  • सरकार ने अटल पेंशन योजना में आयु सीमा 18से 40 साल तय की है. इस उम्र के बीच आप अपना खाता खुलवाकर निवेश कर सकते है. इसके लिए आपके पास बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुला होना चाहिए. साथ ही आपका आधार कार्ड और मोबाइल नंबर दोनों ही होने चाहिए. इस योजना में आपको ऑटो डेबिट की सुविधा दी जाती है, जिसमें आपके अकाउंट से खुद समय पर पैसे कट जाएंगे.
  • खाता खुलवाने के बाद इस योजना में आपको कम से कम 20साल तक निवेश करना होगा. आपका पूरा निवेश 60 साल की उम्र में पेंशन के तौर पर दिया जाएगा.

हर महीने कितनी मिलेगी पेंशन ? (How much pension will you get every month?)

अगर बुढापे में अच्छी पेंशन पाना चाहते हैं, तो आपको 18 साल की आयु से ही हर महीने 210 रुपए तक अटल पेंशन योजना में निवेश करना होगा. देखा जाए तो हर महीने 210 रुपए यानी प्रतिदिन 7 रुपए निवेश करने पर आपको 5000 रुपये हर महीने पेंशन के तौर पर बुढ़ापे में दिए जाएगे. वहीं अगर आप अपने बुढापे में बस 1000 रुपए महीने पेंशन के तौर पर पाना चाहते है, तो इसके लिए आपको 18 की आयु से ही हर महीने बस 42 रुपये इस योजना में जमा करवाने होंगे.

अटल पेंशन योजना में टैक्स से छूट (Tax exemption in Atal Pension Yojana)

सरकार की इस योजना में आप टैक्स देने से भी बच सकते हैं. इस स्कीम में आप 1.5 लाख रुपए तक टैक्स का आसानी से बचा सकते हैं. ये विशेष छूट आपको आयकर की धारा 80C के अंतर्गत दी जाती है. ताकि आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

English Summary: To protect old age, just invest Rs.7 per day in this scheme from now on Published on: 24 April 2022, 12:17 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News