Government of Himachal: भारत सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कुछ न कुछ विशेष करती रहती है. सरकार द्वारा किए जाने वाले यह काम महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए होते हैं. हिमाचल सरकार ने बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए “बेटी अनमोल योजना” की शुरुआत की है. यह योजना हिमाचल की बेटियों के लिए ही लागू की जाएगी.
जानें क्या है यह योजना
यह योजना गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों के लिए है. हिमाचल सरकार के अनुसार बेटियों को आगे बढ़ाना ही सरकार की प्राथमिकता है. हिमाचल सरकार पहले से संचालित्त बहुत सी योजनाओं के माध्यम से भी बेटियों को आर्थिक और सामाजिक रूप से आगे बढ़ाने का कार्य करती आ रही है. सरकार द्वारा शुरू की गयी “बेटी अनमोल योजना” गरीब परिवार की बेटियों के उत्थान के लिए चलायी गयी है. इस योजना में यदि किसी गरीब परिवार में दो बेटियां हैं तो सरकार प्रत्येक बेटी को 12000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. यह आर्थिक सहायता दोनों ही बेटियों को दी जाएगी.
जानें दो से अधिक बेटियों पर स्कीम का लाभ
हिमाचल की बेटी के लिए शुरू की गयी बेटी अनमोल योजना सरकार ने गरीब परिवारों की बेटियों के लिए शुरू की है. सरकार के अनुसार यदि किसी भी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार में यदि किसी बेटी का जन्म होता है तो सरकार 10000 रुपये की राशि को बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करेगी इसके अलावा सरकार कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक 300 रुपये से लेकर 12000 रुपये तक पढ़ाई पर खर्च करेगी. इसके बाद बेटी बारहवीं के बाद स्नातक की पढाई करेगी तो सरकार 5000 रूपये की आर्थिक सहायता करती है. यदि परिवार में दो से ज्यादा बेटियां भी हैं तो भी सरकार किन्ही दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ प्रदान करेगी. सरकार के अनुसार इससे कई बेटियों को लाभ पहुंचाया जा सकता है.
जाने कैसे करें आवेदन
हिमाचल सरकार की इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम का प्रयोग करना होगा. सरकार की मुहिम है कि यह योजना अधिक से अधिक पात्र परिवारों को मिल सके इसके लिए सरकार दोनों ही तरह के आवेदन पत्र स्वीकार कर रही है.
इस योजना के माध्यम से सरकार बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करती है और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करती है.
यह भी जानें- हिमाचल सरकार जल्द शुरू करेगी “हिम गंगा योजना” दुग्ध उत्पादन से जुड़े व्यवसायों को मिलेगा प्रोत्साहन
Share your comments