सेविंग करना बहुत ज़रूरी है. भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने का सबसे अच्छा और पुराना तरीक़ा माना जाता है. केंद्र और राज्य सरकारें तरह-तरह की योजनाएं चलाती हैं. इनमें निवेश से लोग अपने पैसों की बचत तो करते ही हैं साथ में उन्हें अच्छा-ख़ासा रिटर्न भी मिलता है. इन योजनाओं में पैसा सुरक्षित रहता है, इस वजह से भी लोग सरकारी योजनाओं में अपनी मेहनत की कमाई को इन्वेस्ट करते हैं.
आज हम आपको ऐसी ही एक बढ़िया निवेश स्कीम की जानकारी दे रहे हैं. इस स्कीम का नाम है पोस्ट ऑफ़िस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme). इस स्कीम में इन्वेस्ट करने पर आपको अच्छा ब्याज मिलता है. जनवरी-मार्च 2023 के लिए 7.1% ब्याज दर तय की गई है, हालांकि ब्याज दर नियमित आधार पर निर्धारित होते हैं. पोस्ट ऑफ़िस मंथली इनकम स्कीम की प्रमुख बात ये है कि आप एक बार एकमुश्त धनराशि के निवेश से महीने के हिसाब से इनकम हासिल कर सकते हैं.
डाकघर की इस स्कीम का लॉक इन पीरियड 5 साल का है. स्कीम की मेच्योरिटी पर आप राशि निकाल सकते हैं या फिर से निवेश कर लाभ उठा सकते हैं. फ़ैसला आपके हाथ में है. इस बजट में डाकघर की इस योजना में एकल खाते के लिए अधिकतम निवेश की सीमा को 4.5 लाख से बढ़ाकर 9 लाख रुपये और संयुक्त खाते के लिए 15 लाख रुपये कर दी गई है. एकल या सिंगल अकाउंट में 9 लाख रुपये के निवेश से मंथली 5325 रुपये की इनकम होगी जबकि संयुक्त खाते में 15 लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट के बाद 8875 रुपये की मंथली इनकम प्राप्त की जा सकती है. संयुक्त खाते में सभी निवेशकों का निवेश में बराबर का हिस्सा होता है. योजना की अच्छी बात ये है कि इसमें ज्वाइंट अकाउंट को कभी भी सिंगल अकाउंट में और सिंगल खाते को कभी भी ज्वाइंट खाते में बदला जा सकता है. दो-तीन लोग मिलकर इस योजना के तहत ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः पोस्ट ऑफिस की मासिक स्कीम में निवेश कर घर बैठे पाएं अच्छा मुनाफा!
Share your comments