रोजगार की तलाश कर रहे युवा स्वयं का कोई बिजनेस शुरू कर सकते हैं. अगर उन्हें पैसों की समस्या आ रही है तो वो सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. आज के समय में ऐसी कई योजनाएं भारत सरकार चला रही है, जिसके लिए बैंक आसानी से लोन दे देते हैं. योजनाओं के अंतर्गत आने वाले स्टार्टअप्स पर ब्याज भी बहुत कम लगता है.
आज के समय में विशेषकर ग्रामीण भारत के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है, जैसे- प्रधानममंत्री मुद्रा योजना (PMMY), प्रधानमंत्री रोजगार जेनरेशन, प्रोग्राम (PMEGP) आदि. इसके अलावा कई सब्सिडी योजनाएं भी चलाई जा रही है. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इन योजनाओं और बैंक से मिलने वाले लोन का फायदा उठा सकते हैं.
लघु उद्योग और लोन
अलग-अलग कामों के लिए बैंक अलग-अलग प्रोसेस के तहत लोन देती है. इसलिए फ्यूचर लोन प्रोसेस, इंटरेस्ट रेट्स और नियमों के मूल्याकंन के बाद लेना चाहिए. कम ब्याज वाले बैंकों का चयन करना सही है, लेकिन बाकि की शर्तों को पढ़ना न भूलें.
जरूरी दास्तावेज
लोन पाने के लिए सभी बैंक कुछ मूल दास्तावेजों को मांगते ही हैं. जैसे- आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, पैन कार्ड आदि. वहीं आवासीय, जाति प्रमाण पत्र का होना भी जरूरी है.
अगर पहले से आप कोई योजना या लोन का लाभ उठा रहे हैं तो बैंक उसकी जानकारी मांग सकता है. दरअसल बैंक ये सुनिश्चत करता है कि पैसा चुकाने के मामले में आपका ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है. आप केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं को जानने के लिए कृषि जागरण के इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
(आपको हमारी खबर कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें. इसी तरह अगर आप पशुपालन, किसानी, सरकारी योजनाओं आदि के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो वो भी बताएं. आपके हर संभव सवाल का जवाब कृषि जागरण देने की कोशिश करेगा)
Share your comments