1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Solar Pump Yojana: सिर्फ 23,900 रुपये में लगवाएं 2.50 लाख रुपये का सोलर पंप, जानें आवेदन प्रक्रिया

UP Kusum Scheme Big Update: उत्तर प्रदेश सरकार की कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने पर सब्सिडी दी जा रही है. सिर्फ 23,900 रुपये में सोलर पंप लगवाने का मौका! जानें योजना के लाभ, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया…

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Subsidy On Solar Pump
UP Kusum Scheme: इन किसानों को सोलर पंप पर मिलेगी 100% सब्सिडी, सिंचाई होगी आसान (Image Source: Pinterest)

UP Kusum Scheme Update: उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को बिजली संकट से राहत देने के लिए कुसुम योजना चला रही है. इस योजना के तहत किसानों को ‘सोलर पंप लगाने पर सब्सिडी’/ Subsidy on Installation of Solar Pump दी जा रही है, जिससे वे कम खर्च में सिंचाई कर सकें और अपनी फसल का उत्पादन बढ़ा सकें. राज्य सरकार अपनी इस स्कीम के तहत प्रदेश के किसानों को सिर्फ 23,900 रुपये में सोलर पंप लगवाएं की सुविधा दे रही है. ऐसे में आइए आज के इस आर्टिकल में हम कुसुम योजना के तहत सरकार प्रदेश के किन किसानों को कितने प्रतिशत तक अनुदान सहायता देगी. इसके बारे में यहां विस्तार से जानते हैं.

कुसुम योजना का उद्देश्य

देश में कई जगहों पर किसानों को सिंचाई के लिए बिजली की समस्या/ Power problems का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या को हल करने के लिए यूपी सरकार कुसुम योजना चला रही है, जिसमें सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई पंप किसानों को दिए जा रहे हैं. ताकि पॉवर कट की परेशानी के चलते किसानों की खेतों में सिंचाई न रुके.

योजना में मिलने वाले लाभ

  • सोलर पंप सब्सिडी: किसानों को सोलर पंप/ Solar Pump लगाने के लिए सरकार से सब्सिडी दी जाती है.
  • कम खर्च में सिंचाई: किसान सिर्फ 23,900 रुपये खर्च कर 2.50 लाख रुपये का सोलर पंप लगवा सकते हैं, बाकी राशि सरकार वहन करेगी.
  • सोलर पंप पर 100% सब्सिडी: जो किसान अनुसूचित जनजाति (ST) से आते हैं, उन्हें सोलर पंप लगाने पर 100 प्रतिशत तक पूरी सब्सिडी मिलेगी.
  • बिजली बेचकर अतिरिक्त कमाई: किसान सौर ऊर्जा से बिजली उत्पन्न कर सकते हैं और सिंचाई के बाद बची हुई बिजली को सरकार को बेचकर अतिरिक्त आमदनी कमा सकते हैं.

कैसे करेगा सोलर पंप किसानों की मदद?

डीजल पंप से छुटकारा: पहले किसान डीजल पंप के जरिए सिंचाई करते थे, जिससे ईंधन पर ज्यादा खर्च होता था. लेकिन अब सोलर पंप से सिंचाई होगी, जिससे खर्च कम होगा और पर्यावरण को भी फायदा होगा.
ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा: सरकार नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है, जिससे सोलर पंप को प्राथमिकता दी जा रही है.
सोलर पंप से बिजली उत्पन्न कर बेच सकते हैं: किसान अपनी जरूरत की बिजली का उपयोग करने के बाद बची हुई बिजली को बिजली वितरण कंपनियों को बेच सकते हैं, जिससे उन्हें अतिरिक्त आय होगी.

सोलर पंप सब्सिडी के लिए ऐसे करें आवेदन?

प्रदेश के जो भी किसान राज्य सरकार की सोलर पंप सब्सिडी योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी बिजली विभाग या फिर उत्तर प्रदेश सरकार की पीएम कुसुम की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट: https://pmkusum.upagriculture.com/

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाकर सोलर पंप/Solar Pump लगवाएं और अपनी खेती को अधिक लाभदायक बनाएं. इससे न केवल सिंचाई में आसानी होगी, बल्कि बिजली बेचकर अतिरिक्त कमाई भी की जा सकेगी. कुसुम योजना से किसानों को सिंचाई की समस्या से राहत मिलेगी, खेती का खर्च कम होगा और उनकी आमदनी बढ़ेगी.

English Summary: Solar Pump Yojana Big Update Get a solar pump worth Rs 2 lakh installed for just Rs 23900 Published on: 07 February 2025, 05:41 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News