1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

SBI Card-BPCL का नया Credit Card लॉन्च, ग्राहकों के लिए पेट्रोल और एलपीजी लेना होगा सस्ता

देश की सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने मंगलवार को भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (Bharat Petroleum Corporation Ltd/BPCL) के साथ मिलकर बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेनक्रेडिट कार्ड (BPCL SBI Card OCTANECredit Card) लॉन्च किया है.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
BPCL SBI Card OCTANE Credit Card
BPCL SBI Card OCTANE Credit Card

देश की सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने मंगलवार को भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (Bharat Petroleum Corporation Ltd/BPCL) के साथ मिलकर बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेनक्रेडिट कार्ड (BPCL SBI Card OCTANECredit Card) लॉन्च किया है.

क्या है बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेनक्रेडिट कार्ड (What is BPCL SBI Card OctaneCredit Card)

इस कार्ड में उन ग्राहक को सेविंग ऑफर(Savings Offer) दिया जाएगा, जो कि फ्यूल खरीदारी में बड़ी राशि खर्च करते हैं. सबसे खास बात यह है कि अगर ग्राहक एलपीजी (LPG), डिपार्टमेंटल स्टोर (Departmental Store) और किराने की दुकानों (Grocery store) पर खर्च करते हैं, तो उन्हें कई फायदे मिलेंगे. बता दें कि इस क्रेडिट कार्ड को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इससे उन ग्राहकों को अधिक लाभ मिल पाएगा, जो कि पेट्रोल डीजल पर अधिक खर्च करते हैं. आइए आपको बताते हैं कि इस कार्ड के जरिए कहां और कितना लाभ मिलेगा.

एसबीआई कार्ड ऑक्टेनक्रेडिट कार्ड से मिलेंगे कई फायदे (SBI Card Octane Credit Card has many benefits)

अगर ग्राहक बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन, बीपीसीएल फ्यूल और मैक ल्यूब्रिकेंट, एलपीजीपर वेबसाइट और ऐप के जरिए खर्च करते हैं, तो उन्हें इन और आउटसुविधा स्टोर पर रिवॉर्ड प्वाइंट दिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि इस कार्ड के जरिए बीपीसीएल के पेट्रोल पंप स्टेशनों पर फ्यूल और ल्यूब्रिकेंट पर खर्च में 7.25 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा. इसके अलावा भारत गैस पर खर्च में 6.25 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा.

अन्य कई लाभ (Many other benefits)

इतना ही नहीं, ग्राहकों को डिपार्टमेंटल स्टोर और किराना दुकानों समेत अन्य कैटेगरी में लाभ दिया जाएगा. कंपनी का कहना है कि देशभर में कार्डधारक करीब 17,000 से अधिक बीपीसीएल पेट्रोल पंपों पर छूट का लाभ उठा सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि इसमें ईंधन के मामले में कोई न्यूनतम लेन-देन की सीमा शामिल नहीं है. इस तरह ग्राहक ईंधन खरीद पर बचत कर पाएंगे.

एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा, ''हम ग्राहकों को लाजवाब प्रोडक्टा ऑफर करना चाहते हैं. यह उसी दिशा में उठाया गया कदम है. इसमें उन्हें बेहतर वैल्यूट मिलेगी. देशभर में भारत पेट्रोलियम का विशाल नेटवर्क है. यह ईंधन और ल्यूब्रिकेंट्स की खरीद पर बचत कराने के साथ अन्य चीजों की खरीद में भी फायदेमंद साबित होगा.''

English Summary: SBI Card has teamed up with BPCL to launch BPCL SBI Card Octane Credit Card Published on: 17 December 2020, 04:17 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News