1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

राशन की दुकानों पर मुफ्त में मिलेगा 5 किलो चना, कब और कैसे जानिए

भारत सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PM Garib Kalyan Scheme) एक ऐसी योजना है, जिसके तहत गरीब परिवार के लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाता है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
chanan

भारत सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PM Garib Kalyan Scheme) एक ऐसी योजना है, जिसके तहत गरीब परिवार के लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाता है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के दूसरे चरण के तहत जुलाई से नवंबर तक अंत्योदय अन्न योजना और प्रायोरिटी हाउसहोल्ड कार्डधारकों को मुफ्त चना देने की घोषणा की थी. इसके तहत ही उत्तर प्रदेश के हर जिले में अंत्योदय अन्न योजना और प्रायोरिटी हाउसहोल्ड राशन कार्डधारकों को 1 दिसंबर से 5 किलो चना मुफ्त दिया जाएगा. यह सुविधा राशन की दुकानों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी.  

जानकारी के लिए बता दें कि कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है. कोरोना काल में सरकार ने गरीब परिवार के लोगों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत सरकार ने लगभग 80 करोड़ से अधिक राशनकार्ड धारकों को अप्रैल, मई और जून के लिए राशन कार्डधारकों को 5 किलो अनाज और प्रति परिवार को 1 किलो दाल मुफ्त देने की घोषणा की थी.

गौरतलब है कि दिवाली और छठ पूजा तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार किया जा चुका है. इसका मतलब है कि इस योजना का लाभ 30 नवंबर 2020 तक उठाया जा सकता है. देश के लगभग 80 करोड़ गरीब लोगों को 30 नवंबर तक मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जाएगा. इसके तहत प्रति व्यक्ति को 5 किलो गेहूं या चावल और प्रति परिवार को 1 किलो चना दाल मुफ्त दी जाएगी.

English Summary: Ration shops in every district of Uttar Pradesh will get 5 kg of gram free Published on: 27 November 2020, 03:38 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News