1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

प्रतिभा किरण योजना के तहत गरीब छात्राओं को मिल रही है छात्रवृत्ति, इस तरह करें आवेदन

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रतिभा किरण योजना का लाभ गरीब परिवार से आने वाली लड़कियां ले सकती हैं. इसके तहत उन छात्राओँ को छात्रवृति दी जा रही है, जो पढाई में अच्छी होने के बावजूद अपने घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण स्कूल-कॉलेज नहीं जा पा रही है. चलिए आपको इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं.

सिप्पू कुमार
सिप्पू कुमार
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रतिभा किरण योजना का लाभ गरीब परिवार से आने वाली लड़कियां ले सकती हैं. इसके तहत उन छात्राओँ को छात्रवृति दी जा रही है, जो पढाई में अच्छी होने के बावजूद अपने घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण स्कूल-कॉलेज नहीं जा पा रही है. चलिए आपको इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं.

मिल रही है छात्रवृत्ति

प्रतिभा किरण योजना के तहत उन जरूरतमंद छात्राओं को 4000 रूपए की छात्रवृति दी जाती है, जो कक्षा 12वीं में प्रथम श्रेणी (60 प्रतिशत से अधिक अंक) के साथ पास हुए हैं. इस योजना का लाभ उठाना बहुत आसान है, जिसके लिए आपको मात्र आवेदन करना होता है. हालांकि आवेदन के कुछ नियम हैं, जिन्हें ध्यान में रखना जरूरी है.

वेदन के नियमः

  1. इस योजना में आवेदन केवल मध्य प्रदेश के बीपीएल परिवार की छात्राएं कर सकती है.
  2. बीपीएल के अलावा इस योजना का लाभ एससी/एसटी परिवार की छात्राएं उठा सकती हैं, लेकिन उसके लिए उन्हें जाति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ लगाना होगा.
  3. आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, फोटो, स्कूल का अंक प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र होना जरूरी है. इसके साथ ही आवेदन के समय मूलनिवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, बैंक पासबुक और पासपोर्ट साइज फोटो का होना भी जरूरी है.
  4. इस योजना का लाभ केवल 12वी पास उन छात्राओं को दिया जा रहा है, जो आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं, इसलिए आवेदन के समय आप जिस भी कॉलेज में प्रवेश कर रही है, उसका पहचान पत्र, फीस की रसीद या अन्य कोई प्रमाण देना जरूरी है.
  5. आवेदनकर्ता के पास अपना मोबाइल नंबर होना चाहिए, जिससे वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो सके.

किस तरह करना है आवेदन

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको आवेदन पत्र जिला कार्यलय से मिल जाएगा. अगर आप चाहें तो ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको विद्यार्थी पटल के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘Register Yourself’  के ऑप्शन पर जाना होगा. वहां प्रतिभा किरण योजना का चयन करने के बाद सामने एक अप्लाई का ऑपश्न आएगा, जहां किल्क करते ही एक बॉक्स खुलेगा. इस बॉक्स में आपको अपना नाम, पता, फोन नंबर और अन्य तरह की जानकारी भरनी है. मांगे गए सभी दस्तातवेंजों को अपलोड करने के बाद सम्बिट करना है. एक वेरिफिकेशन कोड के साथ आपका आवेदन पूरा हो जाएगा. किसी भी तरह की अन्य जानकारी के लिए आप टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 0755-2660063 पर कॉल कर सकते हैं.

English Summary: Pratibha Kiran Yojana scholarship for 12th pass girls know more about how to apply Published on: 02 February 2021, 06:23 IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News