PM Fasal Bima Yojana: किसानों को अपनी फसलों का बीमा जरूर कराना चाहिए. जिससे किसानों को किसी भी प्रकार का नुकसान होने पर उसकी पूरी भरपाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से की जा सके. बता दें कि प्रधानमंत्री ने किसान भाइयों को फसल समस्या से बचाने के लिए इस योजना को शुरू किया था. इस योजना की रबी की फसल के लिए शासन ने अंतिम तारीख तय कर दी है. हम आपको अपनी इस ख़बर के माध्यम से बताते हैं कि इस योजना में आवेदन की अंतिम तारीख क्या है और इस योजना में कैसे आवेदन करें.
भारत ऐसा देश हैं जहां प्रमुखता से खेती की जाती है. लेकिन अब किसानों को साल-दर-साल अपनी फसलों में अधिक जोखिम देखने को मिल रहा हैं. जैसे कि वायु परिवर्तन, जलवायु में परिवर्तन का बुरा असर हो रहा है और कभी-कभी प्राकृतिक आपदाओं से उन्हें नुकसान भुगतना पड़ रहा है. इन सब को देखते हुए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की थी जिससे नुकसान की भरपाई की जा सके.
फसल बीमा योजना में आवेदन की अंतिम तारीख क्या है?
देश के किसान भाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन में आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर 31 जुलाई 2023 से पहले आवेदन कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की इस योजना के तहत किसानों को लगभग 2 लाख रुपये तक का बीमा की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है.
ये भी पढ़ें: जानिए किन राज्यों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से तोड़ा नाता
कितनी राशि मिल सकती है किसानों को
भारत सरकार के कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि अगर छोटे किसान के पास एक हेक्टेयर जमीन भी होती है और उनकी पूरी फसल नष्ट हो जाती है तो गेहूं और चने में किसान को 35,600 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा मिल सकता है. इसलिए ये योजना किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
Share your comments