1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

'PMEGP' योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार बिजनेस करने के लिए दे रही है 90 फीसदी तक लोन

विगत कुछ वर्षों में बैटरी वाटर की मांग बहुत तेजी से बढ़ा है . इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह साल दर साल वाहनों की संख्या में बढ़ोत्तरी होना है. क्योंकि वाहनों और इन्वार्टर में लगी बैटरियों में कुछ महीनों के अंतराल पर ही पानी बदलने की की जरूरत होती है. यह पानी सामान्य पानी के अपेक्षा बहुत अलग होता है. यह पानी बैटरी वाटर ऑटोमोबाइल मार्केट के अलावा तक़रीबन हर एक रेसिडेंशियल मार्केट में आसानी से मिल जाता है. अगर आप भी कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, जिसमें लागत कम और मुनाफा ज्याजदा होता है तो आप बैटरी जल विनिर्माण संयंत्र (Battery Water Manufacturing Plant ) लगा सकते हैं.

विवेक कुमार राय
विवेक कुमार राय
PMEGP Scheme
PMEGP Scheme

विगत कुछ वर्षों में बैटरी वाटर की मांग बहुत तेजी से बढ़ा है . इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह साल दर साल वाहनों की संख्या में बढ़ोत्तरी होना है. क्योंकि वाहनों और इन्वार्टर में लगी बैटरियों में कुछ महीनों के अंतराल पर ही पानी बदलने की की जरूरत होती है. यह पानी सामान्य पानी के अपेक्षा बहुत अलग होता है. यह पानी बैटरी वाटर ऑटोमोबाइल मार्केट के अलावा तक़रीबन हर एक रेसिडेंशियल मार्केट में आसानी से मिल जाता है. अगर आप भी कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, जिसमें लागत कम और मुनाफा ज्याजदा होता है तो आप बैटरी जल विनिर्माण संयंत्र (Battery Water Manufacturing Plant ) लगा सकते हैं.

50 हजार रुपये की लागत (50 thousand rupees cost)

प्रधानमंत्री इम्‍प्‍लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम (Prime Minister Employment Generation Program ) के अंतर्गत इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता भी मिलेगी. अगर आप सिर्फ 50 हजार रुपये से अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आप 'बैटरी जल विनिर्माण संयंत्र' लगा सकते हैं, क्योंरकि इस पूरे प्रोजेक्ट् की लागत 4.70 लाख रुपये है. जिसमें 90 फीसदी रुपये आपको केंद्र सरकार लोन के रूप में देती है.

कितना होगा मुनाफा (How much will be the profit)

बैटरी वाटर प्लांट शुरू करने के सारे सामान पर लगभग 2.25 लाख रुपये का खर्च आपको करना पड़ेगा। जबकि आपको लगभग 2.45 लाख रुपये की वर्किंग कैपिटल की जरूरत पड़ेगी. जिससे आपके प्रोजेक्टआ कॉस्टे 4.70 लाख रुपए हो जाएगी. प्रोजेक्टे रिपोर्ट के अनुसार, प्रोजेक्ट  शुरू होने के एक साल के दौरान आपको तकरीबन 9 लाख रुपये के रॉ-मैटेरियल की जरूरत पड़ेगी. इस तरह आपकी कॉस्टा ऑफ प्रोडक्शकन 14.70 लाख रुपये हो जाएगी. 1 साल में आप 250 किलो लीटर बैटरी वाटर का प्रोडक्शनह करेंगे और इसे मार्केट में बेचकर आपको 16 लाख रुपये मिलेंगे . जिसमें आपको लगभग 1.29 लाख रुपये की आमदनी होगी.

सब्सिडी (Subsidy)

अगर आप प्रधानमंत्री इम्लॉुपय यमेंट जनरेशन प्रोग्राम के अंतर्गत सामान्य वर्ग के लोग लोन लेते हैं तो आपको 25 फीसदी तक सब्सिडी भी मिलती है. तो वही शहरी क्षेत्रों में 15 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्र में 25 फीसदी सब्सिडी दी जाती हैं. जबकि एसी/ एसटी वर्ग के लोगों को 25 से 35 फीसदी सब्सिडी मिलती है.

कैसे करें आवेदन (How to Apply)

प्रधानमंत्री इम्‍प्‍लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक https://bit.ly/2VC60oa  पर विजिट कर सकते है. या फिर इस लिंक https://bit.ly/2ROoaMV  पर भी जाकर सीधा आवेदन कर सकते है.

English Summary: PMEGP scheme Central Government is giving 90% loan to the business Published on: 14 May 2019, 12:21 IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News