PM Kisan Yojana: भारत सरकार देश के किसानों की आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है. सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6 हजार रुपये की किस्त भेजी जाती है. इस योजना के अनुसार, सरकार किसानों के खातों में हर 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में 2 हजार रुपये भेजती है. सरकार वर्ष 2019 से लेकर अब तक किसानों के खातों में 14 किस्त भेज चुकी है. इसकी 15वीं किस्त आने का इंतजार हमारे किसान भाई कर रहे हैं.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन (PM Kisan Yojana: How to registration)
पीएम किसान की 15वीं किस्तें पाने के लिए ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी करनी होती है. अगर आपने अभी तक केवाईसी नहीं की है तो जल्द ही करा लें. आप अपना रजिस्ट्रेशन पास के सीएससी सेंटर या पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in के माध्यम से करवा सकते हैं. पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन करते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें. आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में नाम और पते को लेकर कोई भी गलती न करें. इसके अलावा अपने जेंडर, नाम, आधार नंबर सही से भरें. इन छोटी गलतियों से आप किस्त से वंचित हो सकते हैं.
कब आएगी 15वीं किस्त (15th installment)
भारत सरकार PM Kisan Samman Nidhi की जारी होने की तारीख को अभी तक घोषित नहीं किया है. हालांकि पुराने आंकड़े के अनुसार, 15वीं किस्त को इस साल के अंत तक नवंबर या दिसंबर महीने तक भेजा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: इस फूल की खेती पर मिल रहा अनुदान, जानें कैसे कर सकेगें आवेदन
हमारे किसान भाई इस योजना से संबंधित किसी भी तरह की समस्या पर ईमेल आईडी [email protected] और हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 पर टॉल फ्री संपर्क कर सकते हैं.
Share your comments