
PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment Date: किसानों के लिए राहत की खबर है. केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है. अब सभी को 20वीं किस्त का इंतजार है, जिसे लेकर नई अपडेट सामने आई है.
अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो अभी से जरूरी कागजात और प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि जब 20वीं किस्त जारी हो, तो आपको इसका पूरा लाभ समय पर मिल सके. यहां जानें पूरी डिटेल
पीएम किसान की 20वीं किस्त कब आ सकती है?
सरकारी नियमों के अनुसार हर किस्त करीब चार महीने के अंतराल पर जारी की जाती है. पिछली यानी 19वीं किस्त फरवरी 2025 में आई थी. उससे पहले 18वीं किस्त अक्तूबर 2024 में जारी हुई थी. इसी आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि 20वीं किस्त जून महीने में आ सकती है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
सरकार कब देगी तारीख की जानकारी?
पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर किस्त से संबंधित तारीख की सूचना दी जाती है. आमतौर पर किस्त जारी होने से 7 से 10 दिन पहले इसकी तारीख घोषित कर दी जाती है. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही जून में किस्त की तारीख सामने आ सकती है.
कितनी राशि मिलेगी?
योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को साल में कुल 6,000 रुपये दिए जाते हैं, जो 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में मिलते हैं. यह पैसा DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए सीधा लाभार्थी के खाते में भेजा जाता है.
ये जरूरी काम जरूर कर लें
अगर आप चाहते हैं कि आपकी किस्त न रुके, तो नीचे दिए गए जरूरी काम तुरंत करवा लें:
- ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा करें
- भू-सत्यापन (Land Verification) करवाएं
- आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करें
- अगर इनमें से कोई भी कार्य अधूरा रहा, तो आपकी किस्त अटक सकती है.
Share your comments