केंद्र सरकार ने करोड़ों किसानों के लिए एक खुशखबरी दी है. जी हां, पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) का लाभ पाने के लिए अनिवार्य ई-केवाईसी (e-KYC) की तारीख अब बढ़ा दी गई है.
अब इसकी तारीख बढ़ाकर 22 मई कर दी गई है, जबकि पहले इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च ही रखी गई थी.
देश के 12 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ(Benefit to more than 12 crore farmers of the country)
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना((PM Kisan Samman Nidhi Scheme) का लाभ देश के 12 करोड़ से अधिक किसान उठा रहे है. एक आंकड़ें के मुताबिक, इस योजना के तहत 12.53 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं. इस योजना के जरिए हर वित्त वर्ष में केंद्र सरकार (Central Government) किसानों को 6 हजार रुपये तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपये कर के देती है, जिसमें हर साल की पहली किस्त 1 अप्रैल-31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त- 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर-31 मार्च के बीच आती है.
ये भी पढ़ें-PM Kisan Scheme Update: इस योजना ने पूरे किए 3 साल, किसानों को मिला करोड़ों रुपए
किसानों के खाते में कब आयेंगी 11वीं किस्त?( When will the 11th installment come in the account of farmers)
बता दें कि इस योजना की शुरुआत मोदी सरकार(Modi Government) ने 24 फरवरी 2019 को कर दी थी. ऐसे में इस बार इस योजना की 11वीं किस्त आने वाली है. ये 1 अप्रैल के बाद कभी भी किसानों के खाते में आ सकती है, लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी आपका e-KYC होना है. ऐसे में अगर आपने अब तक e-KYC का काम पूरा नहीं किया है, तो इसे इसके आखिरी तारीख 22 मई से पहले कर लें. नहीं तो आप 2 हजार रुपये से हाथ धो सकते हैं.
कैसे करें e-KYC का काम पूरा? (Complete e-KYC work like this)
इसके लिए सबसे पहले आपको pmkisan.gov.in पर जाना होगा. इसमें जाने के बाद आपको e-KYC का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करकें आपको अपना आधार नंबर डाल कर सर्च करना होगा. इसके बाद इसमें Aadhaar से लिंक मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद मोबाइल नंबर पर गए ओटीपी को डालकर सबमिट करना होगा. इसके बाद अगर सबकुछ सही रहा तो e-KYC पूरी हो जाएगी और अगर सही नहीं हुआ तो Invalid लिख कर आ जाएगा. इसको ठीक कराने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा.
Share your comments