1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

महिलाओं को फ्री मिलेगी सिलाई मशीन योजना, जानिए कैसे करें आवेदन

देश में केंद्र सरकार के साथ – साथ राज्य सरकार भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह की पहल कर रही है. आजकल के समय में बढ़ती घरेलू हिंसा को देखते हुए महिलाओं का आत्मनिर्भर बनना जरूरी हो गया है. ऐसे में पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी.

स्वाति राव
स्वाति राव
PM Free Sewing Machine Scheme
PM Free Sewing Machine Scheme

भारत की केंद्र सरकार किसानों, महिलाओं और समाज के गरीब वर्ग के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य इन लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है.

इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए फ्री सिलाई मशीन योजना (Free Sewing Machine Scheme ) की शुरआत की है. जिस योजना के तहत हर राज्य में 50,000 से अधिक महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को अपना पंजीकरण कराना होगा. यह योजना केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार राज्य में शुरू हो गई है.

पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना के लाभ (Benefits Of PM Free Sewing Machine Scheme)

  • महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.

  • इस योजना के तहत गरीब और श्रमिक महिला मुफ्त में सिलाई मशीन प्राप्त कर सकती हैं.

  • इस योजना के तहत देश की श्रमिक महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती है.

  • महिलाएं घर बैठे सिलाई कर अच्छा पैसा कमा सकती हैं.

इसे पढ़ें- Vidhwa Pension Yojana 2022: विधवा महिलाओं के खाते में आएंगे हर महीने 2250 रुपये, जल्द करें आवेदन

पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना की मुख्य विशेषताएं (Salient Features Of PM Free Sewing Machine Scheme)

  • इस योजना के तहत हर राज्य में 50 हजार से ज्यादा महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन दी जाएगी.

  • प्रधानमंत्री मुफ्त सिलाई मशीन योजना भी महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित करती है.

पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना में आवेदन कैसे करें (How To Apply For PM Free Sewing Machine Scheme)

  • पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी को इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.india.gov.in/  पर जाकर आवेदन करना होगा.

  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सिलाई मशीनों की मुफ्त आपूर्ति के लिए आवेदन पत्र खुलेगा, जहाँ आपको आवेदन पात्र प्राप्त होगा.

  • इसके बाद आवेदन पत्र पीडीएफ प्रारूप में स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसे आपको डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकलना होगा.

  • इसके बाद सभी जानकारियां भरनी होगी, जैसे नाम, पिता / पति का नाम, जन्म तिथि और अन्य जानकारी आदि.

  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने आवेदन पत्र के साथ एक फोटो कॉपी संलग्न कर अपने सभी दस्तावेजों को अपने संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा.

  • इसके बाद कार्यालय अधिकारी के द्वारा आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी. जाँच के बाद आपको इस योजना के तहत एक निःशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी.

English Summary: pm free silai machine yojana 2022: under this scheme, women will get sewing machines for free, know how to apply Published on: 21 February 2022, 03:20 IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News