PM Fasal Bima Yojana: देश के किसानों की भलाई के लिए भारत सरकार की तरफ से विभिन्न तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. ताकि किसान को खेती-बाड़ी से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. सरकार की इन्हीं योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) है, जो किसानों को फसल नुकसान होने पर बीमा कवर प्रदान कराती है. सरकार की इस सरकारी योजना में किसानों को रबी फसलों के लिए बीमा कवर का प्रीमियम 1.5 प्रतिशत और साथ ही सरकार की तरफ से फसल नुकसान से उबराने के लिए इस योजना के तहत करीब 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है. वहीं, खरीफ फसलों के लिए 2% प्रीमियम का भुगतान किया जाता है और बागवानी फसलों के मामले में 5% प्रीमियम का भुगतान किया जाता है.
बता दें कि दिसंबर की पहली तारीख से ही फसल बीमा सप्ताह शुरू हो गया था. ऐसे में देश के किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अपनी रबी की फसलों का बीमा करवा सकते हैं. ऐसे में आइए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के बारे में विस्तार से जानते हैं-
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में इन फसलों पर मिलेगा बीमा कवर
मिली जानकारी के मुताबिक, किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल के विभिन्न तरीके से नुकसान होने पर बीमा कवर की सुविधा दी जाती है. जैसे कि- सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि, चक्रवात तूफान, कीट प्रकोप और बीमारियां आदि होने पर किसानों को आर्थिक रूप से मदद दी जाती है.
आज से शुरू हो रहा है फसल बीमा सप्ताह। आप भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अपनी रबी की फसलों का बीमा ज़रूर कराएं।#CropInsurance #MeripolicyMereHaath #PMFBY4Farmers@AgriGoI @nstomar @KailashBaytu @ShobhaBJP pic.twitter.com/WShA98fxxU
— Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (@pmfby) December 1, 2023
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए जरूरी कागजात
-
खेत का नक्शा
-
फसल बुवाई का प्रमाण पत्र
-
खेत का खसरा
-
आवेदक का आधार कार्ड
-
बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
-
पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में ऐसे करें आवेदन
-
अगर आप भी सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
-
फिर आपको होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर जाना होगा.
-
इसके बाद पंजीकरण पूरा होने के बाद Apply as a Farmer के विकल्प पर जाना है.
ये भी पढ़ें: किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाएगी सरकार की ये योजना, किसान भाई आज ही उठाएं लाभ, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
-
जहां से आपको पीएम फसल बीमा योजना के लिए आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
-
इस फॉर्म आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी सही से दर्ज करनी होगी.
-
अंत में आपको अपने सभी जरूरी कागजातों को अटैच करके सबमिट कर देना है.
Share your comments