1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

90% अनुदान पर दुधारू पशु! जानें राज्य सरकार की योजना और पात्रता

Mukhyamantri Dudharu Pashu Praday Yojana: मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना जनजातीय समुदाय के आर्थिक विकास में मददगार साबित होगी. इससे ना केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी सशक्त होगी. इच्छुक लाभार्थी जल्द से जल्द आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
MPGovt
Mukhyamantri Dudharu Pashu Praday Yojana (Image Source: shutterstock)

मध्य प्रदेश सरकार ने बैगा, सहरिया और भारिया जनजातीय वर्ग के हितग्राहियों के लिए ‘मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना’/Mukhyamantri Dudharu Pashu Praday Yojana शुरू की है. राज्य सरकार की इस योजना का उद्देश्य जनजातीय समुदाय को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करना है. इस योजना से न केवल जनजातीय परिवारों की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि गांवों में दुग्ध उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा. यह पहल जनजातीय समुदाय को आर्थिक रूप से मजबूत करने और स्वावलंबन की ओर बढ़ाने में मदद करेगी.

बता दें कि राज्य सरकार की इस स्कीम के तहत पशुपालकों को 90% तक का अनुदान देकर पात्र लाभार्थियों को दुधारू पशु उपलब्ध कराएगी. इससे उन्हें दूध उत्पादन के जरिए आय का एक स्थायी स्रोत मिलेगा. ऐसे में आइए आज के इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश सरकार की इस बेहतरीन स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं.

क्या है मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना? (What is the Mukhyamantri Dudharu Pashu Praday Yojana)

मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के जनजातीय समुदाय के लोगों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है. इस योजना के तहत सरकार द्वारा चयनित लाभार्थियों को गाय और भैंस जैसे दुधारू पशु दिए जाएंगे. इस योजना का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जो मध्य प्रदेश के बैगा, सहरिया या भारिया जनजातीय समुदाय से आते हैं. लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र व्यक्तियों को ग्राम पंचायत या पशुपालन विभाग में आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित हितग्राहियों को सरकार द्वारा सब्सिडी के साथ पशु प्रदान किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के लाभ (Benefits of Mukhyamantri Dudharu Pashu Praday Yojana)

  • 90% तक का शासकीय अनुदान: लाभार्थियों को पशु की कीमत का केवल 10% भुगतान करना होगा, बाकी राशि सरकार वहन करेगी.
  • आजीविका का साधन: इस योजना से लाभार्थियों को दूध उत्पादन के माध्यम से आर्थिक मजबूती मिलेगी.
  • स्वरोजगार को बढ़ावा: पशुपालन से जुड़कर हितग्राही स्वरोजगार प्राप्त कर सकेंगे.
  • पोषण में सुधार: दूध उत्पादन बढ़ने से समुदाय के पोषण स्तर में भी सुधार होगा.

योजना के लिए पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

  • इस योजना का लाभ केवल बैगा, सहरिया और भारिया जनजातीय वर्ग के लोगों को मिलेगा.
  • आवेदक को मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • लाभार्थी के पास पशुपालन की सुविधा होनी चाहिए.
  • आवेदन के लिए संबंधित ग्राम पंचायत या पशुपालन विभाग में संपर्क किया जा सकता है.

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना में कैसे करें आवेदन? (How to apply for Mukhyamantri Dudharu Pashu Praday Yojana)

  1. राज्य के बैगा, सहरिया या भारिया जनजातीय समुदाय के लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन दोने तरह से आवेदन कर सकते हैं.
  2. आवेदन पत्र भरकर आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें.
  3. संबंधित पशुपालन विभाग में जमा करें.
  4. पात्रता जांच के बाद दुधारू पशु प्रदान किया जाएगा.
English Summary: Mukhyamantri Dudharu Pashu Praday Yojana on 90 percent subsidy update Published on: 07 March 2025, 10:55 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News