1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

PM SVANidhi Yojana: आज से शुरू हो रहा पीएम स्वनिधि योजना के तहत ‘मैं भी डिजिटल 4.0’ अभियान

भारत सरकार द्वारा रेहड़ी-पटरी वाले भाई-बहनों के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत ‘मैं भी डिजिटल 4.0’ अभियान का आयोजन आज यानि कि 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच किया जा रहा है...

निशा थापा
निशा थापा
पीएम स्वनिधि योजना
पीएम स्वनिधि योजना

हमें इस बात को बखूबी समझना चाहिए कि रेहड़ी-पटरी वाले (स्ट्रीट वेंडर) भारत की आर्थिक विकास यात्रा में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं, क्योंकि वह समाज के हर वर्ग और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लोगों को किफायती दरों पर वस्तुएं और सेवाएं उपलब्ध कराकर रहन-सहन के खर्च को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. मगर कोरोना महामारी ने पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था को झंझोर कर रख दिया. वर्ष 2020 में कोरोना महामारी ने जन जीवन को भी काफी नुकसान पहुंचाया, जिसका असर देश के हर एक वर्ग पर पड़ा, जिसमें  रेहड़ी-पटरी वाले (स्ट्रीट वेंडर) भी शामिल थे. लेकिन भारत सरकार ने इन्हें नुकसान से बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का शुभारंभ किया. अब सरकार ने 06-16 फरवरी, 2023 के बीच पीएम स्वनिधि योजना के तहत ‘मैं भी डिजिटल 4.0’ अभियान का आयोजन किया है.

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का शुभारंभ जून 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वावा किया गया. इस योजना के तहत रेहड़ी पटरी वालों को पहली बार में बिना किसी गारंटी के 10 हजार रुपए तक का लोन दिया जाता है. समय पर कर्च की राशि चुकाने पर 20 हजार रुपए का लोन दिया जाता है. इसी प्रकार के समय पर दूसरी लोन की रकम चुकाने पर 50 हजार रुपए का लोन दिया जाता है. इसमें 7 फीसदी ब्याज दर होती है.

पीएम स्वनिधि योजना का लाभ किसे मिलेगा?

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का फायदा रेहड़ी-पटरी लगाने वाले जिसमें पनवाड़ी, सब्जी बेचने वाला, रेडी टू ईट स्ट्रीट फूड, खाने का स्टॉल लगाने वाले, चाय का ठेला, पनवाड़ी, मोची, फल बेचने वाला, स्टेशनरी वाले और फेरीवालों को मिल सकता है.

पीएम स्वनिधि योजना के लिए कैसे करें आवेदन

यदि आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो पीएम स्वनिधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप किसी भी सरकारी बैंक में जाकर पीएम स्वनिधि योजना का फार्म जमा करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः सरकार दे रही गरीबों को बिजनेस के लिए बिना गारंटी लोन

साथ ही आवेदनकर्ता को इसके साथ दस्तावेज के रूप में आधार (Aadhaar Card) की कॉपी देनी होगी. इसके बाद आपका बैंक आपके लोन को मंजूरी दे देगा.

English Summary: Main Bhi Digital 4.0' campaign starting from today under PM Svanidhi Yojana Published on: 06 February 2023, 11:51 IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News