
Life Insurance Scheme: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक ऐसी पहल है जो न्यूनतम प्रीमियम में जीवनभर की सुरक्षा देने का वादा करती है. ऐसे में यह योजना हर नागरिक के लिए जरूरी बन जाती है. सरकार की यह योजना (PMJJBY) झारखंड के आम लोगों के लिए एक वरदान साबित हो रही है. मात्र 436 रुपए साल में देकर लोगों को 2 लाख रुपए तक का बीमा कवर मिल रहा है, जो हर वर्ग के लिए किफायती और फायदेमंद है.
यह योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक सामाजिक सुरक्षा पहल है, जिसका उद्देश्य देश के हर नागरिक को जीवन बीमा/life Insurance की सुविधा देना है. आइए इस स्कीम का लाभ कौन-कौन उठा सकता है. यहां जानें सबकुछ
क्या है योजना की खासियत?
- सालाना प्रीमियम: 436 रुपए
- बीमा कवर: 2 लाख रुपए
- आयु सीमा: 18 से 50 वर्ष
- जरूरी शर्त: बैंक खाता होना अनिवार्य
अगर किसी की मौत प्राकृतिक कारणों या हादसे में हो जाती है, तो उसके परिवार को 2 लाख रुपए की मदद मिलती है. ऐसे में सरकार की यह योजना गरीब और मध्यम वर्ग के लिए बहुत उपयोगी है.
सरकार की बीमा योजना में आवेदन के लिए पात्रता और जरूरी दस्तावेज
पात्रता:
- आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक के पास बैंक खाता या पोस्ट ऑफिस खाता होना जरूरी है.
जरूरी दस्तावेज:
- पहचान प्रमाण (KYC दस्तावेज)
- आधार कार्ड
- फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र (EPIC)
- मनरेगा जॉब कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
बीमा योजना में आवेदन प्रक्रिया (Application Process in Insurance Scheme)
सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से 'CONSENT-CUM-DECLARATION FORM' डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकालें:
- आवेदन पत्र को सही तरीके से भरें और हस्ताक्षर करें.
- सभी जरूरी दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियां संलग्न करें.
- भरे हुए फॉर्म को अपने बैंक या डाकघर के अधिकृत अधिकारी को जमा करें.
- अधिकारी आपको एक पावती पर्ची सह बीमा प्रमाणपत्र देगा, जो आपके आवेदन का प्रमाण होगा.
Share your comments