हर इंसान को अपनी ढलती उम्र के साथ ही अपने भविष्य की चिंता सताने लगती है. खास करके अपने रिटायरमेंट के बाद की. ऐसे में जरुरत है सही समय पर प्लान में निवेश करने की.
इसी को देखते हुए भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) कपंनी आपके लिए एक नया प्लान लेकर आई है, जिसके तहत आपको हर महीने 12 हजार रुपये का पेंशन दिया जाएगा. इसके लिए आपको बस एक बार में ही निवेश करना होगा-
LIC सरल पेंशन प्लान की शुरुआत(Launch of LIC Saral Pension Plan)
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) आए दिन आम लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी नई-नई पॉलिसी लॉन्च करती रहती है. इसी कड़ी में LIC ने लोगों की पेंशन से जुड़ी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए LIC सरल पेंशन प्लान (LIC Saral Pension Plan) शुरु किया है.
ये भी पढ़ें:LIC की इस स्कीम में होगा 1 करोड़ तक का फायदा, ऐसे उठाएं इसका लाभ
LIC सरल पेंशन प्लान क्या है? (What are LIC Saral Pension Plans?)
ये एक Immediate Annuity Plan है. LIC सरल पेंशन प्लान के तहत आपको एक बार में निवेश के जरिए एन्युटी (Annuity) खरीदनी होगी. इसके तहत Annuity खरीदने के लिए उम्र की तय सीमा न्यूनतम 40 वर्ष और अधिकतम 80 साल होनी चाहिए. आपको बता दें कि LIC Calculator के मुताबिक, आप अगर 30 लाख रुपए की Annuity खरीदते हैं, तो आप हर महीने 12 हजार 388 रुपए पेंशन के तौर पर पा सकते है.
लोन की भी है सुविधा(Loan facility is also available)
LIC सरल पेंशन प्लान के तहत लोन की सुविधा भी उपलब्ध है. इसके तहत कोई व्यक्ति पॉलिसी शुरू होने के 6 महीने बाद तक लोन ले सकता है. Joint Life Annuity Option के जरिए Annuity लेने वाले और उसकी मौत होने पर Spouse को भी लोन की सुविधा मिलती है. ऐसे में अगर आप भी हाल-फिलहाल में ही रिटायर हुए हैं या फिर आपको पीएफ फंड और ग्रेच्युटी से पैसे मिले हैं, तो आपके लिए इस फंड में निवेश करना मुनाफे का सौदा होगा.
Share your comments