देश की जानी- मानी बीमा कंपनी एलआईसी (Life Insurance Company) अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए आए दिन नई-नई स्कीम चलाती रहती है. तो आज हम अपने इस लेख में एक ऐसी ही स्कीम के बारे में आपको बताएंगे, जिसमें आप सिर्फ एक बार प्रीमियम (One Time Premium Scheme) देकर जीवन भर 14,000 रुपए तक प्रति माह पा सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से....
क्या है ये स्कीम ?
LIC की इस स्कीम का नाम हैं जीवन अक्षय पॉलिसी (Jeevan Akshay Policy). यह स्कीम आपके भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए बनाई गई है. इस स्कीम के तहत आपको निश्चित गारंटीड पेंशन (Fixed Guaranteed Pension) मिलेगी. यह पॉलिसी रेगुलर इनकम (Regular Income) की तलाश करने वालों के लिए एक बेहद अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. इसमें निवेशक को 60 वर्ष पूरे होने के बाद तुरंत पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है.
ये ख़बर भी पढ़े: LIC Money Back Policy: इस पॉलिसी में 63 रुपए निवेश करने पर मिलेगा 5 लाख से ज्यादा, जानें पूरी स्कीम
एक प्रीमियम और पेंशन शुरू
अगर किसी व्यक्ति की आयु 35 वर्ष है तो उसे 3000000 रु का एक प्रीमियम देना होगा, जिसमें सम एश्योर्ड (सुनिश्चित राशि) होगा 29,46,955 रुपए. इस प्रीमियम पेमेंट के बाद यदि वे व्यक्ति पॉलिसी के विकल्पों में से ‘A' यानी ‘Annuity payable for life at a uniform rate' (हर महीने पेंशन का विकल्प) और 29,46,955 रु के सम एश्योर्ड का विकल्प चुनता है तो उसे 14,214 रु की मासिक पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी.
एक बार देना होगा प्रीमियम
इस स्कीम ने निवेशक को सिर्फ एक बार ही प्रीमियम देना होगा से जीवन भर आपको इसका फायदा मिलेगा.
कितना करना होगा निवेश
इस स्कीम के लिए निवेशक को न्यूनतम 1 लाख रुपए का निवेश करना होगा.
कितने साल के लोग कर सकते हैं अप्लाई
इस स्कीम में न्यूनतम 30 वर्ष से अधिकतम 85 वर्ष तक के लोग ले सकते हैं.
क्या मिलेंगे इसमें ऑप्शन
इस स्कीम में आपको कुल 10 ऑप्शन दिए जाते हैं. आप इसका पहला 'A' ऑप्शन को choose करके प्रति माह 14,000 रुपए की पेंशन पा सकते हैं और वो भी महज एक प्रीमियम देकर.
-
अगर आप मासिक पेंशन (Monthly Pension) का ऑप्शन चुनते हैं तो आपको 14,214 रुपए प्रति माह मिलेंगे.
-
अगर आप तिमाही पेंशन (Three Months Pension) का ऑप्शन चुनते हैं तो आपको 42,901 रुपए तीन माह के बाद मिलेंगे.
-
अगर आप छमाही पेंशन (Six months Pension) का ऑप्शन चुनते हैं तो आपको 86,465 रुपए छ माह के बाद मिलेंगे.
-
अगर आप वार्षिक पेंशन (Yearly Pension) का ऑप्शन चुनते हैं तो आपको 1,75,876 रुपए पूरे साल की पेंशन मिलेगी.
कब तक मिलती रहेगी ये पेंशन ?
LIC की इस स्कीम के तहत पेंशन तब तक मिलती रहेगी जब तक पॉलिसीधारक जीवित है अगर पॉलिसीधारक (Policy Holder) की किसी कारणवश या किसी बीमारी से मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद पेंशन मिलनी बंद हो जाएगी.
Share your comments