1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

LIC Dhan Rekha Policy: ग्राहक न्यूनतम 2 लाख रुपए के निवेश से पाएं अच्छा रिर्टन, पढ़िए इस पॉलिसी के नियम

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) कंपनी ने ग्राहकों की तमाम सुविधाओं को नजर रखते हुए एक खास योजना की शुरुआत की है. यह कंपनी उन बीमा कंपनियों में से एक है, जो ग्राहकों के लिए एक सुरक्षित और बिना रिस्क निवेश वाली पॉलिसी देती है. एलआईसी ने साल 2021 में धन रेखा बीमा पॉलिसी (Dhan Rekha Bima Policy) नामक एक नई बचत बीमा पॉलिसी शुरू की है.

स्वाति राव
स्वाति राव
LIC
LIC

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) कंपनी ने ग्राहकों की तमाम सुविधाओं को नजर रखते हुए एक खास योजना की शुरुआत की है. यह कंपनी उन बीमा कंपनियों में से एक है, जो ग्राहकों के लिए एक सुरक्षित और बिना रिस्क निवेश वाली पॉलिसी देती है. एलआईसी ने साल 2021 में धन रेखा बीमा पॉलिसी (Dhan Rekha Bima Policy) नामक एक नई बचत बीमा पॉलिसी शुरू की है.

क्या है एलआईसी धन रेखा पॉलिसी (What Is LIC Dhan Rekha Policy)

एलआईसी की धन रेखा पॉलिसी (LIC Dhan Rekha Policy Benefits) मुनाफेदार है. इस पॉलिसी में ग्राहक को अच्छे निवेश के साथ डबल रिटर्न मिलता है, लेकिन, इस लाभ को प्राप्त करने के लिए पॉलिसी का चालू स्थिति में रहना बहुत जरूरी है.

एलआईसी धन रेखा पॉलिसी में निवेश (Invest In LIC Dhan Rekha Policy)

एलआईसी धन रेखा पॉलिसी (LIC Dhan Rekha Bima Policy) में न्यूनतम निवेश राशि 2 लाख रुपये है, जिसमें अधिकतम निवेश राशि पर कोई ऊपरी प्रतिबंध नहीं है.

एलआईसी धन रेखा पॉलिसी में आयु सीमा (Age Limit In LIC Dhan Rekha Policy)

पॉलिसी अवधि के आधार पर, प्रवेश करने की न्यूनतम आयु 90 दिनों से लेकर 8 वर्ष तक होती है. पॉलिसी अवधि के आधार पर प्रवेश पर अधिकतम आयु 35 से 55 वर्ष तक हो सकती है.

कैसे खरीदें यह पॉलिसी (How To Buy This Policy)

इस प्लान को POSPLI/कॉमन पब्लिक सर्विस सेंटर्स (CPSC-SPV) और वेबसाइट www.licindia.in जैसे एजेंटों/मध्यस्थों के माध्यम से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है.

इसे पढ़ें - LIC Jeevan Labh Policy : रोजाना 8 रूपए निवेश कर पायें 17 लाख, जानिए कैसे?

एलआईसी धन रेखा पॉलिसी में कितना मिलता है मनी बैक (How Much Money Back Is Available In LIC Dhan Rekha Policy)

आपको बता दें कि पहले पॉलिसी के एक हिस्से के पैसे जो पहले मिल चुके हैं, वह मैच्योरिटी के समय कुल राशि से नहीं काटे जाएंगे. एलआईसी धन रेखा प्लान में ग्राहक को करीब 125 प्रतिशत का सम एश्योर्ड (Money Assured) दिया जाता है. 

एलआईसी धन रेखा पॉलिसी के लिए तीन टर्म में कर सकते हैं निवेश (You Can Invest In Three Terms For LIC Dhan Rekha Policy)

  • आप इस पॉलिसी में तीन टर्म (Policy Term) में निवेश कर सकते हैं.

  • इसमें आप 20 साल, 30 साल और 40 साल का निवेश अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं.

  • इसके साथ ही आप कितने का निवेश कितने समय के लिए करना चाहते हैं. इस पर आपकी प्रीमियम राशि (Premium Money) निर्भर करती हैं.

  • आपके प्लान की अवधि के केवल आधे समय तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा.

  • 20 साल की पॉलिसी के लिए 10 साल, 30 साल के लिए 15 साल और 40 साल के लिए 20 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा.

  • प्रीमियम को आप एक बार यानी सिंगल प्रीमियम में भी दे सकते हैं.

English Summary: lic dhan rekha policy:lic's dhan rekha policy is a very profitable policy for the customers Published on: 24 February 2022, 05:20 IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News